आंध्र प्रदेश का यह किसान टमाटर से हो गया मालामाल, दावा-टमाटर बेचकर कमाए 3 करोड़ रुपए

Published : Jul 30, 2023, 05:05 PM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 05:06 PM IST
andhra farmer

सार

टमाटर की कीमतें अचानक बढ़ीं और आसमान छू गईं। इस बीच टमाटर के कुछ किसान भी मालामाल हो गए हैं। आंध्र प्रदेश के एक किसान ने तो टमाटर बेचकर करोड़ों कमाने का दावा किया है।

Andhra Farmer Tomato Selling. भारतीय थाली की सबसे जरूरी सब्जी टमाटर की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि यह आम लोगों की थाली से गायब ही हो गया है। लेकिन इसी बीच आंध्र प्रदेश के एक किसान ने दावा किया है कि उसने चित्तूर में टमाटर बेचकर 1 नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 3 करोड़ रुपए कमाए हैं।

कौन है आंध्र प्रदेश का किसान जिसने टमाटर से करोड़ों कमाए

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कराकामंडा गांव के रहने वाले इस किसान का नाम चंद्रमौलि है। चंद्रमौलि का दावा है कि उन्होंने टमाटर बेचकर करीब 3 करोड़ रुपए कमाए हैं। चंद्रमौलि ने 22 एकड़ में टमाटर की खेती की है। चंद्रमौलि का दावा है कि उसने 3 करोड़ की नेट इनकम की है और करीब 20 लाख रुपए तो सिर्फ कमीशन दे दिया है। जबकि टमाटर के ट्रांसपोर्ट पर उसने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए हैं। किसान ने बताया कि टमाटर की कीमतें बढ़ने के बाद उन्हें भरपूर फायदा हुआ है और इतनी आमदनी के बारे में तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

किस वैरायटी का टमाटर किसान ने लगाया

आंध्र प्रदेश के किसान का कहना है कि उसने 7 अप्रैल को करीब 22 एकड़ में साहू वैरायटी का टमाटर लगाया था। इसकी सिंचाई वह माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से करता है। इस खेती से उसे जून में फसल तैयार मिलने लगी और उसने कर्नाटक के कोलार मार्केट में बेचना शुरू किया क्योंकि यह उसके जिले के पास है। नीलामी में उसे 15 किलो के बॉक्स के लिए 1000 से 1500 रुपए मिले और उसने करीब 40,000 ऐसे बॉक्स बेचे।

सरकारी एजेंसियां खरीद रहीं टमाटर

टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ने के बाद एनसीसीएफ और नैफेड जैसी सरकारी एजेंसियां मंडी से टमाटर खरीद रही हैं। यह एजेंसियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रही हैं ज्यादा खपत वाले बड़े शहरों में सप्लाई कर रही हैं। वहीं सरकार ने मॉनसून सीजन में टमाटर की कीमत कम होने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें

Manipur violence: विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, दिल दहला देने वाली है राहत शिविरों की स्थिति

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें