आंध्र प्रदेश का यह किसान टमाटर से हो गया मालामाल, दावा-टमाटर बेचकर कमाए 3 करोड़ रुपए

टमाटर की कीमतें अचानक बढ़ीं और आसमान छू गईं। इस बीच टमाटर के कुछ किसान भी मालामाल हो गए हैं। आंध्र प्रदेश के एक किसान ने तो टमाटर बेचकर करोड़ों कमाने का दावा किया है।

Andhra Farmer Tomato Selling. भारतीय थाली की सबसे जरूरी सब्जी टमाटर की कीमत इतनी बढ़ चुकी है कि यह आम लोगों की थाली से गायब ही हो गया है। लेकिन इसी बीच आंध्र प्रदेश के एक किसान ने दावा किया है कि उसने चित्तूर में टमाटर बेचकर 1 नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 3 करोड़ रुपए कमाए हैं।

कौन है आंध्र प्रदेश का किसान जिसने टमाटर से करोड़ों कमाए

Latest Videos

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कराकामंडा गांव के रहने वाले इस किसान का नाम चंद्रमौलि है। चंद्रमौलि का दावा है कि उन्होंने टमाटर बेचकर करीब 3 करोड़ रुपए कमाए हैं। चंद्रमौलि ने 22 एकड़ में टमाटर की खेती की है। चंद्रमौलि का दावा है कि उसने 3 करोड़ की नेट इनकम की है और करीब 20 लाख रुपए तो सिर्फ कमीशन दे दिया है। जबकि टमाटर के ट्रांसपोर्ट पर उसने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए हैं। किसान ने बताया कि टमाटर की कीमतें बढ़ने के बाद उन्हें भरपूर फायदा हुआ है और इतनी आमदनी के बारे में तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।

किस वैरायटी का टमाटर किसान ने लगाया

आंध्र प्रदेश के किसान का कहना है कि उसने 7 अप्रैल को करीब 22 एकड़ में साहू वैरायटी का टमाटर लगाया था। इसकी सिंचाई वह माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से करता है। इस खेती से उसे जून में फसल तैयार मिलने लगी और उसने कर्नाटक के कोलार मार्केट में बेचना शुरू किया क्योंकि यह उसके जिले के पास है। नीलामी में उसे 15 किलो के बॉक्स के लिए 1000 से 1500 रुपए मिले और उसने करीब 40,000 ऐसे बॉक्स बेचे।

सरकारी एजेंसियां खरीद रहीं टमाटर

टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ने के बाद एनसीसीएफ और नैफेड जैसी सरकारी एजेंसियां मंडी से टमाटर खरीद रही हैं। यह एजेंसियां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रही हैं ज्यादा खपत वाले बड़े शहरों में सप्लाई कर रही हैं। वहीं सरकार ने मॉनसून सीजन में टमाटर की कीमत कम होने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें

Manipur violence: विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, दिल दहला देने वाली है राहत शिविरों की स्थिति

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News