आंध्र प्रदेश: पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, TDP MLA ने लगाए ये संगीन आरोप

Published : Jul 12, 2024, 03:56 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 04:01 PM IST
jagan mohan reddy

सार

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy), दो आईपीएस अधिकारी और एक डॉक्टर के खिलाफ टीडीपी विधायक ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराया है। विधायक ने संगीन आरोप लगाए हैं।

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSRC पार्टी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें दो आईपीएस अधिकारी और एक सीनियर डॉक्टर हैं।

यह केस उंडी से टीडीपी विधायक के. रघुराम कृष्णम राजू की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें पूर्व सीएम के साथ ही पूर्व DGP (खुफिया) पीएसआर अंजनेयुलु, पूर्व ASP (CID) और गुंटूर के सरकारी अस्पताल की पूर्व अधीक्षक डॉ जी प्रभावती को भी आरोपी बनाया गया है।

विधायक रघुराम कृष्णम राजू का आरोप- हिरासत में किया गया प्रताड़ित

विधायक ने हत्या की कोशिश, हिरासत में प्रताड़ना और आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा है कि हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी पिटाई की गई। छाती पर बैठकर दिल दबाकर मार डालने की कोशिश की गई। पुलिस ने आईपीसी की धाराएं 120 b, 166, 167, 197, 307, 326, 465, 506 r/w 34 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

CID ऑफिसर पीवी सुनील कुमार ने लाठी से पीटा

FIR के अनुसार, रघुराम कृष्णम राजू (नरसापुरम लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद) ने बताया है कि उन्हें मई 2021 में हैदराबाद में आंध्र प्रदेश CID के लोगों ने गिरफ्तार किया था। हैदराबाद के स्थानीय कोर्ट में पेश करने और ट्रांजिट अरेस्ट वारंट लेने की जगह CID के अधिकारी उन्हें आंध्र प्रदेश के गुंटूर ले आए। उन्हें CID ऑफिसर पीवी सुनील कुमार, PSR अंजनेयुलु और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों ने रबर बेल्ट और लाठी से पीटा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी जमानत तो AAP ने कहा- सत्यमेव जयते, BJP ने किया पलटवार

जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर हुई हत्या की कोशिश

विधायक ने बताया है कि उन्हें दिल की बीमारी की दवाएं नहीं लेने दी गईं। यह सब उस वक्त मुख्यमंत्री रहे जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर किया गया।पुलिसकर्मियों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। उनका मोबाइल फोन छीन लिया। मोबाइल फोन का पासवर्ड बताने तक उन्हें प्रताड़ित किया गया।

यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से आए पति ने कही चुभने वाली बात, पत्नी ने काट दिया जुड़वा बेटियों का गला

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग