Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024 Result LIVE: TDP को 7 सीटों पर मिली जीत, 9 पर बढ़त

आंध्र प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। टीडीपी को 7 सीटों पर जीत मिली है। पार्टी को 9 सीटों पर बढ़त है।

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट आज आ रहे हैं। TDP को 7 सीटों पर जीत मिली है। वह 9 सीटों पर आगे है। वहीं,  YSRCP को 3 सीटों पर जीत मिली है। उसे एक सीट पर बढ़त है। भाजपा को दो सीट पर जीत मिली है। 

आंध्र प्रदेश में मुख्य मुकाबला YSRCP और एनडीए गठबंधन के साथ हुआ है। भाजपा ने राज्य में टीडीपी (तेलुगु देसम पार्टी) और जनसेना के साथ गठबंधन किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश में YSRCP को 22 और टीडीपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा एक सीट भी नहीं जीत पाई थी।

Latest Videos

आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: देखें सभी 25 सीटों के रिजल्ट

नंबरसीटआगे/विनरपार्टी
1अरकू लोकसभा रिजल्ट गुम्मा थानुजा रानीYSRCP
2श्रीकाकुलम लोकसभा रिजल्ट लाइवकिंजरापु राममोहन नायडूTDP
3विजयानगरम लोकसभा रिजल्ट लाइवअप्पलानैदु कालीसेट्टीTDP
4विशाखापटनम लोकसभा रिजल्टश्रीभारत मथुकुमिलीTDP
5अनकापल्ली लोकसभा रिजल्ट लाइवसी.एम.रमेशBJP
6ककिनाडा लोकसभा रिजल्ट लाइवतांगेला उदय श्रीनिवास (टी टाइम उदय)जनसेना पार्टी
7अमलापुरम लोकसभा रिजल्ट लाइवजी एम हरीश (बालयोगी)TDP
8राजामुन्दरी लोकसभा रिजल्ट दग्गुबती पुरंदेश्वरीBJP
9नरसापुरम लोकसभा रिजल्ट भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (बी.जे.पी.वर्मा)BJP
10इलुरू लोकसभा रिजल्ट लाइवपुट्टा महेश कुमारTDP
11मछलीपटनम लोकसभा रिजल्ट लाइवबालाशौरी वल्लभनेनीजनसेना पार्टी
12विजयवाड़ा लोकसभा रिजल्ट केसिनेनी शिवनाथ (चिन्नी)TDP
13गुन्‍टुर लोकसभा रिजल्ट डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानीTDP
14नरसरावपेट लोकसभा रिजल्ट लावु श्रीकृष्ण देवरायलुTDP
15बापतला लोकसभा रिजल्ट लाइवकृष्ण प्रसाद टेनेटीTDP
16ओंगोले लोकसभा रिजल्ट मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डीTDP
17नन्दयाल लोकसभा रिजल्ट डॉ. बायरेड्डी शबरीTDP
18कुर्नूलू लोकसभा रिजल्ट बस्तीपति नागराजू पंचलिंगलाTDP
19अनंतपुर लोकसभा रिजल्ट लाइवअम्बिका जी लक्ष्मीनारायण वाल्मीकिTDP
20हिन्दुपुर लोकसभा रिजल्ट लाइवबी के पार्थसारथीTDP
21कडापा लोकसभा रिजल्ट वाई.एस. अविनाश रेड्डीYSRCP
22नेल्लोर लोकसभा रिजल्ट प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डीTDP
23थिरुपथी लोकसभा रिजल्ट गुरुमूर्ति मद्दिलाYSRCP
24राजमपेट लोकसभा रिजल्ट लाइवपी वी मिधुन रेड्डीYSRCP
25चित्तूर लोकसभा रिजल्ट दग्गुमल्ला प्रसाद रावTDP

 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Results LIVE 

टीडीपी की बढ़ी ताकत 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिली है। सरकार चलाने के लिए उसे एनडीए के सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत है। टीडीपी 16 सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है। यह एनडीए में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। तीसरे नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का स्थान होगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी