तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 के सभी 17 सीटों के रिजल्ट: भाजपा-कांग्रेस को 8-8 सीट, ओवैसी ने बचाया हैदराबाद का किला

तेलंगाना के 17 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। कांग्रेस और भाजपा को 8-8 सीट पर जीत मिली है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद का अपना किला बचाने में कामयाब रहे हैं।

नई दिल्ली। तेलंगाना के 17 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। भाजपा को 8 और कांग्रेस को 8 सीट पर जीत मिली है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से जीत गए हैं। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी माधवी लता से हुआ था। तेलंगाना में लंबे समय तक सत्ता में रही बीआरएस को एक भी सीट नहीं मिली है। 

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के 17 में से 4 सीट पर भाजपा को जीत मिली थी। पार्टी की कोशिश यहां अपनी संख्या बढ़ाने की है। BRS (पहले TRS) को 9, कांग्रेस को 3 और AIMIM को एक सीट पर जीत मिली थी।

Latest Videos

तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024: देखें सभी 17 सीटों के रिजल्ट

नंबरसीटविनरपार्टी
1अदिलाबाद लोकसभा रिजल्ट गोडम नगेशभाजपा
2पेड्डापल्ले लोकसभा रिजल्ट वामसी कृष्ण गद्दामकांग्रेस
3करीमनगर लोकसभा रिजल्ट बंदी संजय कुमारभाजपा
4निजामाबाद लोकसभा रिजल्ट अरविंद धर्मपुरीभाजपा
5जहीराबाद लोकसभा रिजल्ट सुरेश कुमार शेटकारकांग्रेस
6मेडक लोकसभा रिजल्ट माधवनेनी रघुनंदन रावभाजपा
7मल्‍काजगिरि लोकसभा रिजल्ट ईटल रजेंदरभाजपा
8सिकंदराबाद लोकसभा रिजल्ट जी. किशन रेड्डीभाजपा
9हैदराबाद लोकसभा रिजल्ट असदुद्दीन ओवैसीAIMIM
10चेवेल्ला लोकसभा रिजल्ट कोंडा विश्वेश्वर रेड्डीभाजपा
11महबूबनगर लोकसभा रिजल्ट अरुणा डी. के.भाजपा
12नगरकुरनूल लोकसभा रिजल्ट डॉ.मल्लू रविकांग्रेस
13नलगोन्डा लोकसभा रिजल्ट कुंदुरू रघुवीरकांग्रेस
14भोंगीर लोकसभा रिजल्ट चमाला किरण कुमार रेड्डीकांग्रेस
15वारंगल लोकसभा रिजल्टकडियम काव्यकांग्रेस
16महबूबाबाद लोकसभा रिजल्ट बलराम नाइक पोरिकाकांग्रेस
17खम्माम लोकसभा रिजल्ट रामासायाम रघुराम रेड्डीकांग्रेस

एग्जिट पोल में किया गया था भाजपा को 7 से 9 सीट मिलने का दावा

विभिन्न एग्जिट पोल में तेलंगाना में भाजपा और कांग्रेस दोनों को 7 से 9 सीटें मिलने की बात कही गई थी। यह अनुमान सच साबित हुआ है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Results LIVE

भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर वाले अनुमान तेलंगाना की राजनीतिक गतिशीलता में बदलाव का संकेत देते हैं। यहां परंपरागत रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का दबदबा रहा है। दोनों राष्ट्रीय दलों के महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के साथ तेलंगाना में चुनावी लड़ाई और भी गर्म होती दिख रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short