Andhra MP Offer: बेटा तो गाय, बेटी तो 50 हजार, तीसरे बच्चे के लिए ऑफर दे चर्चा में आए सांसद

Published : Mar 10, 2025, 03:00 PM IST
Kalisetti Appala Naidu

सार

आंध्र प्रदेश के सांसद का अनोखा ऑफर! तीसरा बच्चा होने पर आर्थिक मदद, बेटी होने पर फिक्स डिपॉजिट, बेटा होने पर गाय-बछड़ा! जनसंख्या बढ़ाने का अनोखा तरीका?

Kalisetti Appala Naidu 3rd Child Offer: आंध्र प्रदेश के लोकसभा सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने महिलाओं को तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए अनोखा ऑफर दिया है। विजयनगरम से सांसद कालीसेट्टी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हर तीसरे बच्चे के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

सांसद ने कहा कि तीसरे बच्चे के रूप में बेटी पैदा होने पर 50 हजार रुपए का फिक्स डिपॉजिट कराएंगे। यह उसके विवाह योग्य होने तक 10 लाख रुपए तक हो सकता है। अगर बेटा हुआ तो उसे एक गाय और एक बछड़ा दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा किए गए आह्वान से प्रेरित हैं।

इस ऑफर को लेकर सांसद कालीसेट्टी चर्चा में है। लोग जनसंख्या बढ़ाने को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं। भारत 144 करोड़ की आबादी से साथ पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने की सांसद कालीसेट्टी की तारीफ

कालीसेट्टी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद हैं। TDP NDA का हिस्सा है। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कालीसेट्टी की तारीफ की है। सांसद के समर्थकों ने उनके ऑफर को क्रांतिकारी बताया है।

बता दें कि सांसद कालीसेट्टी ने शनिवार को विजयनगरम में एक सार्वजनिक बैठक में तीसरे बच्चे को लेकर ऑफर दिया था। विजयनगरम आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से एक है। यह टीडीपी का गढ़ है।

परिसीमन के चलते हो रही जनसंख्या की बातें

सांसद ने तीसरे बच्चे को लेकर ये बातें परिसीमन को लेकर चल रही बहस के बीच दिया है। परिसीमन में वर्तमान जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं को फिर से तय किया जाना है। दक्षिण के राज्यों से इसके खिलाफ आवाजें आ रहीं हैं। यहां के नेताओं को डर है कि जनसंख्या कम होने के चलते उनके सीटों की संख्या घट सकती है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली