दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में एक्टर अनिल कपूर समेत ये भारतीय

Published : Sep 06, 2024, 09:20 AM IST
anil kapoor

सार

टाइम पत्रिका ने हाल ही में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर समेत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को भी शामिल किया गया है।

नेशनल न्यूज। पूरी दुनिया में भारतीयों का दबदबा कायम है। हाल ही में टाइम पत्रिका ने दुनिया के टॉप 100 फेमस और प्रभावशाली हस्तियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारतीयों ने भी जगह बनाई है। टाइम पत्रिका ने इस बार टॉप 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में बॉलीवुड के एक्टर अनिल कपूर को भी स्थान दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अहम योगदान देने पर अनिल कपूर को ये सम्मान दिया गया है। लिस्ट में भारत के वरिष्ठ नेता और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव समेत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का भी नाम शामिल किया गया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बड़ा योगदान
अनिल कपूर ने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के खिलाफ एक केस दायर किया था। उन्होंने ये केस जीत लिया है जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं। एक्टर ने एआई के खिलाफ उनके पर्सनाल्टी राइट्स का गलत प्रयोग किए जाने को लेकर सोशल मीडिया सिक्योरिटी की मांग करते हुए मकदमा किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने इसके बाद बिना परमीशन के एक्टर का नाम, फोटो या आवाज के प्रयोग करने पर रोक लगा दी थी। एक्टर के ए्क्शन के बाद एआई को पर्सनाल्टी राइट्स के दायरे में रहकर काम करने की अनुमति दी गई। अनिल कपूर की इस पहल को देखते हुए टाइम पत्रिका ने उन्हें टॉप 100 की लिस्ट में शामिल किया गया है।

पढ़ं हर दिन 5.5 Cr दान करते हैं शिव नाडार,जानें भारत के 10 सबसे बड़े दानवीर

पत्रिका की लिस्ट में कई भारतीय
टाइम्स पत्रिका की लिस्ट में अनिल कपूर के साथ कई अन्य भारतीय हस्तियों को भी शामिल किया गया है। इसमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ही इनफोसिस के को फाउंडर नंदन नीलेकणि को शामिल किया गया है। गूगल सीईओ पिचाई एआई को और बेहतर बनाने के लिए हाल ही में एआई ओवरव्यू नाम का एक फीचर लॉन्च किया है। यह इंटरनेट पर कंटेंट को फिल्टर कर यूजर्स के सवालों के जवाब भी देता है।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला