पश्चिम बंगाल में एंटी रेप बिल पास, दोषी को 10 दिन के अंदर होगी फांसी

पश्चिम बंगाल सरकार ने रेप के मामलों में सख्त कानून बनाते हुए 'अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024' पास किया है। इस कानून के तहत दोषी को 10 दिन के अंदर मौत की सजा दी जा सकेगी। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर से रेप-हत्या के बाद फैसला लिया गया।

नेशनल न्यूज। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए विधानसभा में एंटी रेप बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया है। इसके अंतर्गत दोषी अपराधी को 10 दिन के अंदर मृत्युदंड दिया जाएगा। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ये कानून लागू करने जा रही है। सरकार का मानना है कि इस कानून के प्रभावी होने से महिला अपराध में कमी आएगी।

अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024 पास
पश्चिम बंगाल विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से 'अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून और संशोधन) 2024' पारित कर दिया। यह राज्य में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से बनाए जाने वाला ऐतिहासिक कानून है। खास बात ये है कि इस विधेयक को विपक्ष का पूरा समर्थन मिला और बिना किसी विरोध के यह सदन में आसानी से पास हो गया।

Latest Videos

बलात्कारी के लिए कठोर कानून
ममता सरकार की ओर से सदन में पारित विधेयक में बलात्कार के दोषी के लिए कठोर दंड का प्रावधान किया गया है। इसमें उन अपराधियों के लिए मृत्युदंड भी है जिसमें पीड़िता की मौत हो जाती है या अचेत हो जाती है। यह कानून बलात्कार के दोषी अपराधियों के लिए बिना पैरोल की सजा का भी निर्धारण करते हुए उम्रकैद की सजा का आदेश देता है। यह कानून यौन शोषण करने वाले अपराधियों के खिलाफ बंगाल सरकार के कड़े रुख को भी दर्शाता है। 

पढ़ें कोलकाता केस: डॉक्टर के रेस्ट रूम तक पहुंच जा रहे मरीज, ये है सुरक्षा का हाल

यूपी-गुजरात में न सही, बंगाल में न्याय मिलेगा
ममता बनर्जी ने विधानसभा में बिल पास करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी और गुजरात जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध दर कहीं ज्यादा है और वहां पर कोई न्याय नहीं है, लेकिन बंगाल में महिलाओं को अदालतों में न्याय मिलेगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल