छठी कक्षा के छात्र की रहस्यमयी मौत, पैर में सूजन को समझा चोट लेकिन...

केरल में, एक छठी कक्षा के छात्र की मौत, जिसे शुरू में पैर में लगी चोट का मामला माना जा रहा था, वास्तव में सांप के काटने के कारण हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सांप का काटना बताया गया है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 3, 2024 4:27 AM IST / Updated: Sep 03 2024, 09:58 AM IST

इडुक्की: गिरने से लगी चोट के कारण पैर में सूजन समझकर इलाज करा रहे छठी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। बच्चे की मौत सांप के काटने से हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सांप का काटना निकला। वंडीपेरियार गवर्नमेंट यूपी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र पशुमाला एस्टेट निवासी सूर्या (11) की पिछले दिनों मौत हो गई। 27 तारीख को स्कूल में हुई एक दुर्घटना में सूर्या के बाएं पैर में चोट लग गई थी। पैर में सूजन आने के बाद सूर्या स्कूल नहीं गया और घर पर आराम कर रहा था। 

सूजन कम न होने पर बच्चे का तिरुम्मू से भी इलाज कराया गया। रविवार को शरीर में सूजन के बाद, सूर्या को वंडीपेरियार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत थेनी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। थेनी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Latest Videos

पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण सांप का काटना बताया गया है। मृतक सूर्या अपनी बहन ऐश्वर्या और उसके पति के साथ रहता था। बच्चे के माता-पिता अयप्पन और गीता की पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी। कार्य अनुभव मेले में ए ग्रेड प्राप्त करने वाला सूर्या पढ़ाई और पाठ्येतर गतिविधियों में भी सभी का चहेता था। सूर्या के आकस्मिक निधन से उसके सहपाठियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.