रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में क्राइम ब्रांच के पूर्व ऑफिसर सचिन वझे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने बुधवार को पूर्व API सचिन वझे से 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की।
मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में क्राइम ब्रांच के पूर्व ऑफिसर सचिन वझे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने बुधवार को पूर्व API सचिन वझे से 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात सचिन वझे को उनके पद से हटा दिया था।
25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास एक संदिग्ध कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी। एंटीलिया से 200 मीटर की दूरी पर SUV कार में जिलेटिन की 20 छडें मिली थीं। वहीं, 6 मार्च को स्कोर्पियो के मालिक और ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच एटीएस को सौंप दी है। एटीएस ने इस मामले में हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है।
मनसुख की पत्नी ने सचिन वझे पर लगाया हत्या का आरोप
मनसुख हिरेन की पत्नी ने दावा किया है कि मनसुख की हत्या क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वझे ने की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विमला हिरेन का शिकायत पत्र विधानसभा में पढ़ा था। उन्होंने मनसुख की मौत को साजिश करार देते हुए सचिन वझे को गिरफ्तार करने की मांग भी की।
10 घंटे हुई पूछताछ, पूछे गए ये 5 बड़े सवाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ATS प्रमुख जयजीत सिंह ने सचिन वझे से पूछताछ की। उन्होंने बुधवार दोपहर को एटीएस ऑफिस बुलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सचिन वझे से मनसुख हिरेन की मौत को लेकर ये सवाल पूछे गए...
1- एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिलने की जानकारी आपको कब और कैसे हुई?
2- क्या आप वहां सबसे पहले पहुंचे थे और उन्होंने सबसे पहले पहुंचकर वहां क्या काम किया?
3- क्या आप शिवसेना नेता धनंजय गावड़े को जानते हैं ?
4- क्या वे मनसुख हिरेन को पहले से जानते हैं, दोनों के संबंध कैसे थे।
5- मनसुख की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आप चार महीने से उनकी कार इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या ये सच है?