केजरीवाल से CBI पूछताछ को कांग्रेस ने बताया सही: अजय माकन बोले-भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपी के साथ किसी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन नहीं होनी चाहिए...

केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने के पहले केंद्र सरकार पर साजिश में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। उधर, कांग्रेस ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है।

Arvind Kejriwal CBI questioning: सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति केस में पूछताछ की जा रही है। केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने के पहले केंद्र सरकार पर साजिश में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। उधर, कांग्रेस ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ किसी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन का विरोध किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल जैसे लोगों और उनके साथियों को, जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, किसी तरह की सहानुभूति या समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए। माकन ने कहा कि आबकारी नीतक केस के आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर सजा भी मिलनी चाहिए।

केजरीवाल ने भ्रष्ट तरीके से धन एकत्र कर चुनाव में किया खर्च

Latest Videos

अजय माकन ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट तरीकों से अर्जित धन का उपयोग पंजाब, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया गया है। केजरीवाल ने अन्ना हजारे आंदोलन के बाद भ्रष्टाचार से लड़ने के उद्देश्य से 2013 में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना की थी लेकिन खुद भ्रष्टाचार की राह पर हैं। कमजोर लोकपाल को पेश करके अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ धोखा किया है। यह केजरीवाल के असली चरित्र और इरादों को उजागर करता है। लोकपाल का मूल बिल जिसने उनकी 40 दिन की सरकार को भंग करने का आधार बनाया था, अभी तक लागू नहीं किया गया है।

वे झूठे हलफनामे दाखिल कर अदालत को गुमराह कर रहे-केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट किए और आईएमईआई नंबर (प्रत्येक फोन की एक विशिष्ट पहचान) अदालत को दिए गए दस्तावेजों में शामिल थे। केजरीवाल ने बताया कि जब्ती ज्ञापन से पता चलता है कि इन 14 फोन में से चार ईडी के पास हैं और एक सीबीआई के पास है। अधिकांश अन्य फोन सक्रिय हैं और आप वालंटियर्स वारा उपयोग किए जा रहे हैं। ईडी और सीबीआई इन फोनों के बारे में जानते हैं। वे झूठे हलफनामे दाखिल कर अदालत को गुमराह कर रहे हैं। Read full story…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम