केजरीवाल से CBI पूछताछ को कांग्रेस ने बताया सही: अजय माकन बोले-भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपी के साथ किसी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन नहीं होनी चाहिए...

Published : Apr 16, 2023, 08:38 PM IST
Arvind Kejriwal Ajay Maken

सार

केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने के पहले केंद्र सरकार पर साजिश में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। उधर, कांग्रेस ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है।

Arvind Kejriwal CBI questioning: सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति केस में पूछताछ की जा रही है। केजरीवाल ने सीबीआई दफ्तर जाने के पहले केंद्र सरकार पर साजिश में फंसाने के लिए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया। उधर, कांग्रेस ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके साथ किसी प्रकार की सहानुभूति या समर्थन का विरोध किया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल जैसे लोगों और उनके साथियों को, जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, किसी तरह की सहानुभूति या समर्थन नहीं दिया जाना चाहिए। माकन ने कहा कि आबकारी नीतक केस के आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर सजा भी मिलनी चाहिए।

केजरीवाल ने भ्रष्ट तरीके से धन एकत्र कर चुनाव में किया खर्च

अजय माकन ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्ट तरीकों से अर्जित धन का उपयोग पंजाब, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ किया गया है। केजरीवाल ने अन्ना हजारे आंदोलन के बाद भ्रष्टाचार से लड़ने के उद्देश्य से 2013 में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना की थी लेकिन खुद भ्रष्टाचार की राह पर हैं। कमजोर लोकपाल को पेश करके अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ धोखा किया है। यह केजरीवाल के असली चरित्र और इरादों को उजागर करता है। लोकपाल का मूल बिल जिसने उनकी 40 दिन की सरकार को भंग करने का आधार बनाया था, अभी तक लागू नहीं किया गया है।

वे झूठे हलफनामे दाखिल कर अदालत को गुमराह कर रहे-केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ईडी ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट किए और आईएमईआई नंबर (प्रत्येक फोन की एक विशिष्ट पहचान) अदालत को दिए गए दस्तावेजों में शामिल थे। केजरीवाल ने बताया कि जब्ती ज्ञापन से पता चलता है कि इन 14 फोन में से चार ईडी के पास हैं और एक सीबीआई के पास है। अधिकांश अन्य फोन सक्रिय हैं और आप वालंटियर्स वारा उपयोग किए जा रहे हैं। ईडी और सीबीआई इन फोनों के बारे में जानते हैं। वे झूठे हलफनामे दाखिल कर अदालत को गुमराह कर रहे हैं। Read full story…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली