ओवैसी ने आधी रात किया tweet-'मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला, 2014 के बाद यह चौथी घटना'

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने घर पर पथराव होने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (20 फरवरी) को एक tweet करके यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दिल्ली आवास पर फिर से हमला किया गया है।

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने घर पर पथराव होने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (20 फरवरी) को एक tweet करके यह जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दिल्ली आवास पर फिर से हमला किया गया है। हैदराबाद के सांसद ने संसद मार्ग पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

pic.twitter.com/vOkHl8IcNH

Latest Videos

 

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में ओवैसी ने कहा कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने अशोका रोड स्थित उनके घर पर पथराव किया। इससे घर की खिड़कियां टूट गईं। ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि 2014 के बाद से उनके आवास पर इस तरह का यह चौथा हमला है। ओवैसी की शिकायत के बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके घर का दौरा किया। पुलिस ने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं।

ओवैसी ने tweet किया-"मेरे दिल्ली आवास पर फिर से हमला किया गया है। 2014 के बाद यह चौथी घटना है। इससे पहले आज रात मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर द्वारा बताया गया कि बदमाशों के एक झुंड ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए।"

ओवैसी ने एक अन्य tweet में लिखा कि "यह चिंताजनक है कि यह एक तथाकथित उच्च सुरक्षा क्षेत्र में हुआ है। मैंने पुलिस को शिकायत दर्ज की है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं।"

मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था। मैं जुनैद और नसीर के परिवारों से मिलने राजस्थान के भरतपुर में था। इस घटना की लिखित शिकायत की गई, लेकिन भारत में अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है, तो असदुद्दीन ओवैसी कौन है?

अगर जुनैद और नसीर को जिंदा जलाया जा सकता है, तो मैं कौन हूं? जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनमें बहुत आत्मविश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी पार्टी सत्ता में है। यह चौथी बार है, जब मेरे घर पर हमला हुआ...वे नाथूराम गोडसे की विचारधारा में विश्वास करने वाले लोग हो सकते हैं।

पुलिस मेरे घर पर हुए हमले की सटीक जानकारी देगी। केंद्र सरकार और दिल्ली सीपी को इस मामले को देखना होगा। मेरे पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, सड़कों पर कई कैमरे हैं जिन्हें जांचने की जरूरत है।

ओवैसी ने जुनैद और नसीर मामले से जुड़े एक आरोपी की पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की कथित मारपीट पर कहा-मैं आरोपी की पत्नी के अजन्मे बच्चे की मौत की निंदा करता हूं जिसकी कल मृत्यु हो गई। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

रविवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष राजस्थान में थे, जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां हो रही हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। ओवैसी ने अपने दो दिनी दौर पर कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा अभी नहीं करेंगे।

ओवैसी हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले पर बयान देकर भी विवादों में हैं। उन्होंने मारे गए जुनैद(35) और नासिर(25) का शहीद तक कह दिया था। यह मामला गौ तस्करी से जुड़ा है। मृतकों पर गौ तस्करी के आरोप हैं। हालांकि इस मामले ने राजनीति रंग पकड़ा हुआ है। क्लिक करके पढ़ें

तेलंगाना सचिवालय की नई बिल्डिंग(Telangana Secretariat Building) को लेकर छिड़े विवाद पर भी ओवैसी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा था कि आपको गर्व नहीं है कि तेलंगाना में ताजमहल से ऊंचा सचिवालय बन रहा है?

दरअसल, तेलंगाना के बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो बिल्डिंग के गुंबद गिरा दिए जाएंगे। तेलंगाना के नए सचिववालय भवन का 17 फरवरी को उद्घाटन होना था, हालांकि इसे टाल दिया गया था। इसके पीछे राज्य में आचार संहिता का लागू होना बताया गया है। बंदी संजय का तर्क है कि बिल्डिंग का गुंबद मुस्लिम शैली का है। इसलिए अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो इसे गिराकर तेलंगाना और देश की संस्कृति को दिखाने वाला आकार दिया जाएगा। बंदी कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि केसीआर सरकार ओवैसी को खुश करना चाहती है। ताजमहल एक मकबरा है। इस पर ओवैसी ने जवाब दिया था। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स

यह भी पढ़ें

JNU में शिवाजी जयंती पर बवाल, लेफ्ट समर्थक स्टूडेंट्स पर तस्वीर फेंकने का आरोप, IIT छात्र दर्शन सोलंकी सुसाइड से जुड़ा है मामला

संजय राउत का आरोप- शिवसेना का निशान छीनने के लिए हुई 2 हजार करोड़ की लेनदेन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'