ओवैसी बोले- एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी भारत की PM, BJP ने पूछा- AIMIM अध्यक्ष कब बनेगी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ऋषि सुनक के यूके के पीएम बनने पर कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। इसपर बीजेपी ने सवाल किया है कि महिला को AIMIM अध्यक्ष कब बनाए जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2022 1:05 PM IST / Updated: Oct 26 2022, 06:54 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के प्रधानमंत्री बने तो भारत में भी इस मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब भारत की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी। 

ओवैसी ने कहा कि मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद एक वक्त ऐसा आएगा जब भारत की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ओवैसी का वीडियो ट्वीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ओवैसी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की पीएम बनेगी। वैसे संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की AIMIM की अध्यक्ष कब बनेगी? 

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्री से बोले राजनाथ सिंह, परमाणु हथियारों का नहीं होना चाहिए इस्तेमाल

घर से शुरू होता है दान
वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि दान घर से शुरू होता है। महिला को राजनीति में आगे बढ़ाने की काम ओवैसी को अपनी पार्टी से शुरू करनी चाहिए। उन्हें AIMIM प्रमुख का अपना पद छोड़ देना चाहिए और सैयदा फलक को हैदराबाद से लोकसभा सांसद बनाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक की सास को कभी अंग्रेजों ने ये बात कह कर मारा था ताना, आज उनका दामाद है ब्रिटेन का PM

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts