असम में बाढ़ का कहर, 2095 गांव अब भी पानी में डूबे; अब तक 24 की मौत 7.19 लाख से ज्यादा लोग बेघर

असम में बाढ़ से अब तक मरने वालों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। वहीं बाढ़ के चलते 7.19 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर नगांव जिले पर पड़ा है, जहां करीब साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। 

गुवाहाटी। असम (Assam) में बाढ़ का कहर जारी है। राज्य के अलग-अलग जिलों में बाढ़ और भूस्खलन के चलते हालात बद से बदतर हो चुके हैं। राज्य में दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 18 से बढ़कर सोमवार तक 24 पर पहुंच गया। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के मुताबिक, नगांव जिले के कामपुर राजस्व क्षेत्र में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, एक शख्स की होजाई जिले के डुबोका में और एक बच्चे की सिलचर में बाढ़ की वजह से मौत हो गई। 

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, राज्य में आई बाढ़ ने चौतरफा तबाही मचाई है। बाढ़ के चलते बरपेटा, बिश्वनाथ, हैलकांडी, जोरहाट, कछार, दरांग, ग्वालपारा, गोलाघाट, मजूरी, मोरीगांव, नगांव, कामरूप, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, करीमगंज, उदालगुरी, लखीमपुर और सोनितपुर जैसे जिलों में 7,19,540 से ज्यादा लोग बेघरबार हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित नगांव है, जहां करीब साढ़े 3 लाख लोग बाढ़ की वजह से तबाह हो गए हैं। इसके बाद कछार में 2.29 लाख और होजाई में 58 हजार, मोरीगांव जिले में 38,538, दरांग जिले में 28,001 और करीमगंज में 16,382 लोग प्रभावित हुए हैं।  

Latest Videos

2095 गांव अब भी पानी में डूबे : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के 2095 गांव अब भी बाढ़ में डूबे हुए हैं। वहीं 95,473.51 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है। राज्य में बाढ़ के चलते 4 लाख से ज्यादा जानवर भी प्रभावित हुए हैं। असम के 22 जिलों में हालात अब भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। बाढ़ से बचाने के लिए 91,518 लोगों को 269 राहत शिविरों में ठहराया गया है, जहां प्रशासन की ओर से खाना-पानी और जरूरी चीजें दी जा रही हैं। असम में कई नेशनल पार्क भी हैं, जहां जानवर बाढ़ से बेहाल हैं। ऐसे में जानवरों के वैकल्पिक निवास के इंतजाम के लिए वन्यजीव अधिकारी काम में जुटे हुए हैं। बाढ़ के चलते जानवरों को यहां से शिफ्ट किया जा सकता है। भारतीय सेना के अलावा वायुसेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं। 

बाढ़ के चलते ये ट्रेनें हुईं रद्द : 
12503 (बैंगलोर कैंट अगरतला एक्सप्रेस), 12504- (अगरतला-बैंगलोर कैंट एक्सप्रेस), 14620 (फिरोजपुर कैंट जं-अगरतला ट्रेन), ट्रेन नंबर- 14619- (अगरतला-फिरोजपुर कैंट जंक्शन एक्सप्रेस), 14037- (सिलचर-नई दिल्ली पीएसके एक्सप्रेस), 14038 (नई दिल्ली-सिलचर पीएसके एक्सप्रेस), 15626 (अगरतला से देवघर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन), 15625 (डीजीएचआर-एजीटीएल एक्सप्रेस), 15641 (सिलचर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस), 15642- (न्यू तिनसुकिया-सिलचर एक्सप्रेस), 20501- (अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल तेजस एक्सप्रेस), 20502- (आनंद विहार टर्मिनल-अगरतला तेजस), 01665- (रानी कमलापति-अगरतला विशेष ट्रेन), 01666- (अगरतला-रानी कमलापति विशेष ट्रेन), 15615- (गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस), 15616- (सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस), 15611- (गुवाहाटी से सिलचर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन), 15612- (सिलचर से गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस), 07030- (सिकंदराबाद जंक्‍शन से अगरतला के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन), 07029- (अगरतला-सिकंदराबाद जं स्‍पेशल ट्रेन), 15888- (गुवाहाटी से बदरपुर पर्यटक को जाने वाली एक्सप्रेस), 13174- (अगरतला-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस), 13175- (सियालदह-सिलचर कंचनजंगा एक्सप्रेस)

ये भी देखें : 

Assam Flood: 10 फोटो में देखें असम में बाढ़ से तबाही का मंजर, 18 की मौत; 7 लाख से ज्यादा लोग बेघर

असम में बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के लिए नाव लेकर निकल पड़ी ये IAS, लोगों ने कहा-ऐसे ही अफसर चाहिए
 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य