मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, बिहार और उत्तरप्रदेश में लील लीं 107 जानें; 2018 में 2300 की हुई थी मौत

भारत के कई इलाकों में गुरुवार को आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी। आकाशीय बिजली गिरने से उत्तरी और पूर्वी भारत में 107 लोगों की जान चली गई। इनमें से 83 लोगों की मौत बिहार 24 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई। वहीं, करीब 30 लोग जख्मी भी हुए हैं। 

नई दिल्ली. भारत के कई इलाकों में गुरुवार को आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी। आकाशीय बिजली गिरने से उत्तरी और पूर्वी भारत में 107 लोगों की जान चली गई। इनमें से 83 लोगों की मौत बिहार 24 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई। वहीं, करीब 30 लोग जख्मी भी हुए हैं। 

अफसरों के मुताबिक, भारत में जून से सितंबर तक आकाशीय बिजली गिरना सामान्य है। लेकिन बिहार के डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा, पिछले सालों की तुलना में आकाशीय बिजली से एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। 




बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
राय ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, कुल मौतों में आधी से ज्यादा गोपाल गंज, मधुवनी, नवादा समेत उत्तरी और पूर्वी बिहार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुई। उन्होंने कहा, सभी जगहों से सही जानकारी मिलने के बाद मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। 

Latest Videos

शुक्रवार और शनिवार को तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार और शनिवार को भी तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, पड़ोसी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें देवरिया और प्रयागराज में हुईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, राज्य और केंद्र सरकार तुरंत राहत कार्यों के लिए जुटी है। 
 




2018 में हुई थी 2300 लोगों की मौत
एनसीबी के मुताबिक, 2018 में बिजली गिरने से 2300 लोगों की मौत हुई थी। साउथ एशिया में यह मानसून काफी अहम भूमिका निभाता है, लेकिन प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, बिजली गिरने जैसी घटनाओं से कई लोगों की जान भी चली जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य