आस्ट्रेलिया पीएम अल्बनीस का भारत दौरा: INS विक्रांत पर सवार होने वाले पहले विदेशी प्रधानमंत्री, LCA तेजस के कॉकपिट में की सवारी

Published : Mar 09, 2023, 06:39 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 07:28 PM IST
Anthony Albanese

सार

गुरुवार को आस्ट्रेलियन पीएम और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हो रहे भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच देखा।

INS Vikrant: आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं। गुरुवार को आस्ट्रेलियन पीएम और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हो रहे भारत-आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच देखा। इसके बाद पीएम अल्बनीस ने भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को देखा। उन्होंने LCA तेजस के कॉकपिट में भी सवारी की।

पहले विदेशी प्रधानमंत्री जो हुए आईएनएस विक्रांत पर सवार

भारत पहुंचे आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, पहले विदेशी प्रधानमंत्री हैं जो आईएनएस विक्रांत पर सवार हुए। उनको स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। अल्बनीस ने कहा कि मैं प्रधान मंत्री मोदी के निमंत्रण पर स्वदेशी INS विक्रांत पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी यात्रा भारत-प्रशांत के लिए ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के केंद्र में भारत को रखने के लिए मेरी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया करीबी रणनीतिक साझेदार हैं। इस साल अगस्त में ऑस्ट्रेलिया भारत, जापान और अमेरिका के साथ मालाबार नेवी रिहर्सल करेगा। भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया के तलिस्मान सेबर अभ्यास में भाग लेगा।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने देखा क्रिकेट मैच...

इससे पहले गुरुवार को ही सुबह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीस ने आधे घंटे के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट देखा। यहां बीसीसीआई ने दोनों प्रधानमंत्रियों को सम्मानित किया।

नौसेना में सितंबर में शामिल हुआ स्वदेशी आईएनएस विक्रांत

आईएनएस विक्रांत को सितंबर 2022 में भारतीय नौ सेना में शामिल किया गया था। आईएनएस विक्रांत भारत में डिजाइन व निर्मित स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर है। 45,000 टन के युद्धपोत को 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है और यह भारत में बनने वाला सबसे बड़ा युद्धपोत है। इसमें 30 विमान सवार हो सकते हैं जिनमें मिग-29K फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर शामिल हैं। युद्धपोत में लगभग 1,600 के क्रू को भी ऑनबोर्ड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

नेपाल के नए राष्ट्रपति बनें रामचंद्र, बिद्या देवी भंडारी की लेंगे जगह

PREV

Recommended Stories

अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
नशे में धुत लड़कों ने रोकी स्कूल बस, 9वीं की छात्रा को जबरन उतारा और फिर...