केरल गोल्ड स्मगलिंग केस: स्वप्ना सुरेश ने फेसबुक लाइव कर सीपीएम नेता पर लगाया बड़ा आरोप, बिचौलिए का इस्तेमाल कर 30 करोड़ के बदले मांगे सबूत

सीपीएम लीडर ने 30 करोड़ रुपये के बदले सबूत सौंपने की बात की थी। स्वप्ना ने यह भी आरोप लगाया कि उसने प्रस्ताव से इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

Dheerendra Gopal | Published : Mar 9, 2023 12:44 PM IST / Updated: Mar 10 2023, 12:58 AM IST

Kerala Gold smuggling case: केरल के विवादित गोल्ड स्मगलिंग केस में सीपीएम पर बड़ा आरोप लगा है। स्वप्ना सुरेश ने फेसबुक लाइव आकर सीपीएम के स्टेट सेक्रेटरी एमवी गोविंदन पर बड़ा आरोप लगाया है। स्वप्ना सुरेश ने आरोप लगाया कि एमवी गोविंदन ने विजय पिल्लई नामक एक व्यक्ति के साथ गोल्ड स्मगलिंग के मामले को निपटाने की कोशिश की थी। इसके लिए स्वप्ना सुरेश को को 30 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। सीपीएम लीडर ने 30 करोड़ रुपये के बदले सबूत सौंपने की बात की थी। स्वप्ना ने यह भी आरोप लगाया कि उसने प्रस्ताव से इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

सोना तस्करी का क्या है मामला?

केरल में सोना तस्करी का केस काफी पुराना है। इसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों की संलिप्तता का भी आरोप है। दरअसल, 5 जुलाई, 2020 को सीमा शुल्क विभाग ने तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सोने की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। एयर कार्गो टर्मिनल पर राजनयिक सामान से 30 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। खेप को संयुक्त अरब अमीरात से राजनयिक सामान के साथ छिपाकर लाया गया था। राजनयिक सामान होने के चलते विएना कन्वेंशन के अनुसार इसकी गहन तलाशी नहीं ली गई थी। इस वजह से सोना नहीं पकड़ा जा सका था। 

हालांकि, बाद में सोने की हुई इस बरामदगी ने राजनीतिक तूफान ला दिया था। बताया गया कि यह सोना यूएई के वाणिज्य दूतावास का था। जब कस्टम विभाग ने जांच की तो इस मामले में स्वप्ना सुरेश और दूतावास के प्रतिनिधि सरीथ का नाम सामने आया था। कस्टम विभाग ने केरल हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि स्वप्ना सुरेश ने अपने बयान में बताया कि उसने सीएम विजयन के कहने पर ही विदेशी मुद्रा की तस्करी की थी। इतना ही नहीं सुरेश ने केरल विधानसभा अध्यक्ष और विजयन मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों के खिलाफ अवैध पैसों के लेनदेन के आरोप भी लगाए थे।

यह भी पढ़ें:

नेपाल के नए राष्ट्रपति बनें रामचंद्र, बिद्या देवी भंडारी की लेंगे जगह

Share this article
click me!