मायावती ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से किया OUT, जानें क्यों लिया इतना बड़ा Action

बसपा प्रमुख मायावती ने सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) को पार्टी से निकाल दिया है। उनपर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाया गया है। दानिश अली अमरोहा से सांसद हैं।

 

नई दिल्ली। लोकसभा सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) को बहुजन समाज पार्टी से निकाल दिया गया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने यह कार्रवाई पार्टी विरोधी काम करने के आरोप के चलते की है।

दानिश अली कुछ महीने पहले चर्चा में आए थे। लोकसभा में भाजपा के एक सांसद ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। बसपा ने बयान जारी कर कहा, "आपको (दानिश अली) अनेकों बार मौखिक रूप से कहा गया कि आप पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ बयान न दें या काम नहीं करें। इसके बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ काम करते रहे हैं।"

Latest Videos

2018 से पहले जनता पार्टी में थे दानिश अली
बसपा ने आगे कहा, "2018 तक आप देवगौड़ा की जनता पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। 2018 में कर्नाटक के आम चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा गया था। इस गठबंधन में आप देवगौड़ा की पार्टी की तरफ से काफी सक्रिय रहे थे। कर्नाटक के चुनाव के नतीजों के आने के बाद देवगौड़ा के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया गया।"

यह भी पढ़ें- Video: महुआ मोइत्रा के बचाव में जदयू सांसद बोले- 'हमको नहीं आता कंप्यूटर चलाना, दूसरा बनाता है सवाल', ओम बिरला ने दी चेतावनी

बसपा ने कहा, "टिकट दिए जाने से पहले देवगौड़ा ने यह आश्वासन दिया था कि आप बहुजन समाज पार्टी का टिकट मिलने के बाद बसपा के सभी नीतियों और निर्देशों का पालन करेंगे। पार्टी के हित में काम करेंगे। इस आश्वासन को आपके सामने भी दोहराया गया था। इस आश्वासन के बाद ही आपको बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी। अमरोहा से चुनाव लड़ाकर और जीताकर लोकसभा में भेजा गया, लेकिन आप अपने दिए गए आश्वासनों को भूल कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। अब पार्टी के हित में आपको बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।"

यह भी पढ़ें- कांग्रेस MP के खजाने में कितना कैश? 300 करोड़ गिनने में डैमेज हुईं 3 मशीनें, BJP का हमला

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट