हैवानियत की हद: बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता के फ्लैट पर बुलाकर ली जान, शरीर से खाल तक उतार ली

बांग्लादेश के सांसद के खौफनाक मर्डर की तस्वीर सामने आई है। हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने उसे मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं हत्या का बाद दरिंदगी की हद पार करते हुए उसके शरीर को काटकर उसकी खाल तक महिला ने उतार ली थी।  

Yatish Srivastava | Published : May 24, 2024 9:25 AM IST / Updated: May 24 2024, 03:06 PM IST

नेशनल डेस्क। कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या की खौफनाक घटना का खुलासा हुआ है। बांग्लादेशी सांसद को हनीट्रैप में फंसाकर उसकी जान ले ली गई। बांग्लादेशी सांसद की हत्या की साजिश रचने वाला भी उसका परिचित व्यक्ति ही था। सांसद अनवरुल अजीम अनर को उसके अपने ही दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया है। 

कोलकाता के फ्लैट में टुकड़े-टुकड़े मिला शव, खाल तक उतारी
बांग्लादेशी सांसद को फ्लैट में बुलाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। शव को डिस्पोज करने के लिए हत्यारों ने बॉडी के टुकड़े करने के साथ उसकी खाल तक उतार ली थी। हत्यारे ने सांसद की हत्या के लिए हनीट्रैप का सहारा लिया। बांग्लादेशी सांसद को कोलकाता बुलाकर हत्या करने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। 

पढ़ें पश्चिम बंगाल: मतदान से पहले नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर लगा हमले का आरोप

दोस्त ने ही फंसाया
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनर की हत्या की साजिश उसके दोस्त ने ही रची थी। कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में अनवारुल को एक लड़की से कॉल कर बुलवाया गया था। अनर के दोस्त अख्तर रज्जामान शाहीन ने ही उसकी दोस्ती एक लड़की से करवाई थी। इसके बाद हत्या की साजिश रची थी। आरोपी को बांग्लादेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।  

हत्या में अब तक तीन गिरफ्तार 
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनर की हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वेस्ट बंगाल सीआईडी ने एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स ने हत्या से पहले हत्यारोपियों के साथ मुलाकात की थी। यह बांग्लादेश बॉर्डर के पास ही रहता है। 

5 करोड़ की सुपारी की चर्चा
बांग्लादेश के सांसद अनर की हत्या के एवज में बताया जा रहा है कि 5 करोड़ रुपये की सुपारी ली गई थी। हत्या की साजिश के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

RO/ARO Paper Leak: विशाल की दगाबाजी ने खराब किया खेल, प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी ने रखी शर्त
Explainer : संसद में अटक सकते हैं कई बिल, इस बार क्या-क्या नहीं कर पाएगी मोदी सरकार
EXCLUSIVE: क्या सोचकर Indian Wrestler Sangram Singh ने MMA में जाने का लिया फैसला?
धर्मेंद्र प्रधान के उठते ही संसद के अंदर NEET-NEET के लगने लगे नारे #Shorts
लड़खड़ाए Raja Ram Singh तो दौड़ पड़े Akhilesh Yadav #Shorts #Sansad