
BBMP Garbage Collection Charge. बेंगलुरू सिविक बॉडी बीबीएमपी ने कचरा उठाने पर कम से कम 30 रुपए का चार्ज लगाने का फैसला किया है। सिविक बॉडी का मानना है कि प्रॉपर्टी टैक्स के विपरीत घर या बिल्डिंग में कचरे की मात्रा का आकलन करने के लिए बिजली के खपत को आधार बनाया जाएगा।
बिजली के खपत के अनुसार लगेगा चार्ज
BBMP ने कचरा इकट्ठा करने और निबटान के लिए नागरिकों पर कम से कम 30 रुपया चार्ज लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार से इसके अप्रूवल की कोशिश की जा रही है। बेंगलुरू सिविक बॉडी की योजना में करीब 46 लाख मकान आते हैं। जिन पर अब प्रति महीने कम से कम 60 से लेकर 100 रुपए का अतिरिक्त चार्ज लगेगा। यह जार्च मंथली बिजली खपत के अनुसार लगाया जाएगा। यानि जिस घर में जितनी बिजली की खपत होगी, उतना ही ज्यादा कचरा कलेक्शन चार्ज देना पड़ेगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब बीबीएम में इलेक्टेड बॉडी काम नहीं कर रही है।
कमर्शियल संस्थान भी होंगे शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फैसले का असर करीब 6.32 लाख कमर्शियल इस्टैब्लिशमेंट्स पर भी पड़ेगा। सिविक बॉडी का आंकलन है कि इससे लगभग 72.39 करोड़ रुपए प्रति महीने की आमदनी होगी। इतना ही नहीं इससे बिजली की खपत में भी सुधार होगा क्योंकि प्रॉपर्टी टैक्स के अलावा बिजली खपत के आधार पर ही कचरा कलेक्शन चार्ज लगाया जाएगा। पिछले हफ्ते बीबीएमपी की वेस्ट मैनेजमेंट आर्म ने इसके लिए डिटेल मीटिंग की थी और काफी समय से पेंडिंग इस सुधार को लागू करने पर सहमति बनी। रिपोर्ट्स के अनुसार घरेलू यूजर्स के लिए 6 स्लैब बनाए गए हैं जिसकी रेंज 30 रुपए से लेकर 500 रुपए तक है। वहीं कमर्शियल भवनों के लिए यह 75 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक चार्ज किया जाना है।
यह भी पढ़ें
Mahadev Betting App: डाबर ग्रुप के चेयरमैन पर FIR दर्ज, क्रिकेट मैच फिक्सिंग के लगे आरोप
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.