बेंगलुरु फ्रिज मर्डर केस में नया मोड़, प्रेमी के सुसाइड नोट का एक और SHOCKING सच

बेंगलुरु के वायलिकावल में हुई एकल महिला महालक्ष्मी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है, मृत आरोपी मुक्ति रंजन के सुसाइड नोट में हत्या का जिक्र किया गया है.

rohan salodkar | Published : Oct 10, 2024 5:57 AM IST

बेंगलुरु के वायलिकावल में हुई एकल महिला महालक्ष्मी की भयानक हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। मृत आरोपी मुक्ति रंजन के सुसाइड नोट में हत्या का जिक्र किया गया है। महालक्ष्मी ने ही मेरी हत्या करके सूटकेस में भरकर फेंकने की कोशिश की थी। इसलिए मैंने उसे मार डाला, यह बात आरोपी ने अपने सुसाइड नोट में लिखी है। आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखने वाले आरोपी मुक्ति रंजन ने इस बात का उल्लेख किया है। पुलिस ने जब सुसाइड नोट की जांच की तो यह राज खुला।

 

Latest Videos

घटना की पृष्ठभूमि: मारी गई झारखंड की रहने वाली महालक्ष्मी के माता-पिता कई सालों से नेलमंगला में रह रहे थे। पांच साल पहले त्रिपुरा के रहने वाले हिमांशु दास से महालक्ष्मी की शादी हुई थी, दंपति को चार साल की एक बच्ची है। हिमांशु दास नेलमंगला में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। पारिवारिक कलह के चलते पिछले आठ महीने पहले पति को छोड़ दिया था। बच्ची पिता हिमांशु दास के साथ थी, यह बात पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आई थी।

 

मारी गई महालक्ष्मी शहर के एक मॉल में सेल्स गर्ल का काम करती थी। किराये के मकान में अकेली रहती थी। मुक्ति रंजन ने महिला के शव के टुकड़े करके फ्रिज में भर दिए गए थे। एकल महिला की इस वीभत्स हत्या की घटना से राजधानी के लोग सहम गए थे। मुक्ति रंजन ने लिखा था- ‘मैं उससे प्यार करता था। लेकिन उसने मुझे अपहरण के मामले में फंसाने की धमकी दी थी’, ऐसा बेंगलुरु में अपनी प्रेमिका महालक्ष्मी की हत्या कर 59 टुकड़े करने वाले आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने इससे पहले अपने घरवालों से कहा था।'

हत्या के बाद अपने घर जाकर अपनी मां से अपने दुख बांटने वाले राय ने कहा, ‘मैं उससे प्यार करता था। मैंने उस पर बहुत पैसा खर्च किया था। लेकिन उसका व्यवहार ठीक नहीं था। साथ ही उसने मुझे अपहरण के केस में फंसाने की धमकी दी थी। इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी’, ऐसा ओडिशा के पुलिस सूत्रों ने बताया।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...