
Bengaluru Molestation Case: कर्नाटक की राजधानी से महज 12 किमी दूर रेनुका येलम्मा लेआउट में रविवार को दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट की घटना ने शहर को हिला कर रख दिया। पूरी वारदात पास की दुकान के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की मदद करने आए दोस्त को ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज की गई हैं।
घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। महिला अपने घर से सामान लेने निकली थी, तभी कुछ नशे में धुत्त युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। CCTV में दिखा कि एक युवक उसे पकड़ने और छूने की कोशिश करता है, वहीं महिला खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है। जब महिला ने विरोध किया तो एक युवक ने उसे थप्पड़ मारा और फिर गिरोह ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों और महिला के एक दोस्त ने उसे बचाया लेकिन बाद में आरोपियों ने महिला के मोहल्ले में घुसकर हमला कर दिया। एक अन्य वीडियो में दिखा कि आरोपी रेजिडेंशियल गेट तक पहुंच गए और हंगामा किया।
महिला ने मीडिया से कहा: मैं दुकान जा रही थी तभी मैंने देखा कुछ लोग बीच सड़क में लड़ रहे थे। उन्होंने मुझे रोका, गाली दी और छेड़छाड़ करने लगे। वे Paint Thinner और गांजा के नशे में थे।
महिला ने Bannerghatta Police में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) की धारा 74 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला) और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।