'भारत रत्न' लालकृष्ण आडवाणी न्यूरो प्रॉब्लम की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती

Published : Aug 06, 2024, 03:22 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 04:09 PM IST
Lal Krishna Advani

सार

अस्पताल की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, न्यूरो प्रॉब्लम की वजह से लालकृष्ण आडवाणी को एडमिट कराया गया है। फिलहाल वह स्टेबल हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में हैं।

Lal Krishna Advani health updates: बीजेपी के दिग्गज नेता भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को मंगलवार को इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती हैं। अस्पताल की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, न्यूरो प्रॉब्लम की वजह से लालकृष्ण आडवाणी को एडमिट कराया गया है। फिलहाल वह स्टेबल हैं और डॉक्टर्स की देखरेख में हैं।

भारत रत्न से सम्मानित लालकृष्ण आडवाणी रहे हैं उप प्रधानमंत्री

बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी को इस साल भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह देश के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं। बीजेपी को 2 लोकसभा सीटों से केंद्र में सरकार बनाने तक की यात्रा में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी, 2014 के बाद से राजनीति से दूर हो गए। राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के कई बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

अविभाजित भारत में जन्म, विभाजन को देखा

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवम्बर 1927 में अविभाजित भारत के कराची में हुआ था। सिंधी परिवार में जन्में आडवाणी का परिवार विभाजन के बाद भारत आ गया। दिल्ली में रहते हुए वह आरएसएस से जुड़े। काफी दिनों तक राजस्थान में संघ के प्रचारक रहे।

राम मंदिर आंदोलन का चेहरा

90 के दशक में लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से रामरथ यात्रा का शुभारंभ किया। राम मंदिर आंदोलन को धार देने वाले आडवाणी की वजह से बीजेपी केंद्र की सत्ता में आने में सफल हुई। 1984 में 2 लोकसभा सीट जीतने वाली बीजेपी 1989 में 84 सीट जीतने में सफल रही। आडवाणी 10 बार सांसद रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से सन्यास लेने के बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनको पीएम का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा था लेकिन सफलता नहीं मिली। 2014 में राजनीति से दूरी बना ली। फिलहाल, उम्र की वजह से राजनीति से दूर हैं।

यह भी पढ़ें:

डियर, इंडियन आर्मी...क्लास-3 के बच्चे का यह लेटर कर देगा इमोशनल

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला