सेना के विमान में सवार होकर भारत आईं शेख हसीना, सुरक्षा के लिए तैयार थे दो राफेल

शेख हसीना बांग्लादेश एयर फोर्स के माल वाहक विमान में सवार होकर भारत आईं। उनकी सुरक्षा के लिए दो राफेल फाइटर जेट को तैयार रखा गया था।

 

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) देश छोड़कर चली गईं हैं। ढाका से वह सेना के मालवाहक विमान में सवार होकर भारत आईं। इस दौरान उनकी फ्लाइट को कोई खतरा नहीं हो इसके लिए इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) ने दो राफेल फाइटर जेट तैयार रखा था।

भारतीय रडार उस विमान पर बेहद करीब से नजर रख रहे थे, जिसने बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के वायु क्षेत्र में प्रवेश किया था। विमान कोलकाता के ऊपर से उड़ा। इस दौरान उसकी सुरक्षा के लिए IAF ने अपने दो राफेल फाइटर जेट तैयार रखे थे।

Latest Videos

मालवाहक विमान C-130J में सवार थीं शेख हसीना

शेख हसीना सेना के मालवाहक विमान C-130J में सवार थीं। उसका कॉल साइन AJAX1431 था। यह सोमवार दोपहर को करीब 3 बजे भारत की सीमा के पास कम ऊंचाई पर उड़ता दिखा। बांग्लादेश एयर फोर्स का यह विमान दिल्ली की तरफ उड़ान भर रहा था। करीब 4 बजे इसने पटना को पार किया और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरबेस पर उतरा।

सेना और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ अजीत डोभाल ने की बैठक

शेख हसीना जिस वक्त हिंडन एयरबेस की ओर उड़ान भर रहीं थीं उस समय सूत्रों के अनुसार भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जे.ओ. मैथ्यू सहित भारत के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस बैठक में बांग्लादेश की स्थिति का आकलन किया गया।

हिंडन एयरबेस पर अजीत डोभाल ने किया शेख हसीना का स्वागत

हिंडन एयर बेस पर शाम करीब 5:45 बजे शेख हसीना का विमान सुरक्षित उतरा। एनएसए अजीत डोभाल ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति तथा भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर डोभाल के साथ चर्चा की।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश-भारत सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर, दोनों देशों के बीच ट्रेनें रद्द

इसके बाद डोभाल ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति को पूरे मामले की जानकारी दी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री एन सीतारमण शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- शेख हसीना को NSA अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर किया रिसीव, जानिए 10 अपडेट

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार