बांग्लादेश के बिगड़े हालात पर मंथन: पीएम मोदी ने की CCS की अध्यक्षता

Published : Aug 05, 2024, 09:06 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 01:38 AM IST
pm modi

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा, शेख हसीना के इस्तीफे तथा उनकी सरकार के पतन के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है।

Bangladesh crisis CCS meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश मुद्दे को लेकर सोमवार को सीसीएस की मीटिंग बुलाई। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पीएम मोदी को बांग्लादेश की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। सीसीएस में भारत पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद सोमवार की देर शाम को शेख हसीना भारत पहुंची हैं। शेख हसीना को एनएसए अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर रिसीव करने के बाद उनसे काफी देर तक चर्चा की है।

बांग्लादेश के आंतरिक हालात बिगड़ने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है। देश की करीब 4096 किलोमीटर की सीमा बांग्लादेश से साझा होता है। भारत लगातार बांग्लादेश की स्थितियों पर नजर रखे हुए है। सोमवार को शेख हसीना बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत पहुंची।

पीएम ने बुलाई सीसीएस मीटिंग

देर शाम को विदेश मंत्री एस.जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। दोनों ने पीएम मोदी से बांग्लादेश की स्थितियों से अवगत कराया। इसके बाद सीसीएस की मीटिंग बुलाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पड़ोसी देश के हालात, देश पर पड़ने वाले प्रभाव और भविष्य के रणनीतिक कदम पर चर्चा की गई। मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा एनएसए अजीत डोभाल सहित कई टॉप लेवल के अधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय सेना की सुरक्षा में शेख हसीना 

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना, वहां के सैन्य विमान से भारत पहुंची हैं। यहां वह एयरफोर्स के बेस पर लैंड करने के बाद आर्मी और एयरफोर्स के कमांडोज की सुरक्षा में ठहरी हुई हैं। माना जा रहा है कि वह लंदन के लिए यहां से रवाना होंगी। हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां आर्मी ने कमान संभाल ली है। आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान ने सोमवार को दोपहर में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया था। पढ़िए पूरी स्टोरी…

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस