बांग्लादेश के बिगड़े हालात पर मंथन: पीएम मोदी ने की CCS की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसा, शेख हसीना के इस्तीफे तथा उनकी सरकार के पतन के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 5, 2024 3:36 PM IST / Updated: Aug 06 2024, 01:38 AM IST

Bangladesh crisis CCS meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश मुद्दे को लेकर सोमवार को सीसीएस की मीटिंग बुलाई। विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पीएम मोदी को बांग्लादेश की वर्तमान स्थितियों से अवगत कराया। सीसीएस में भारत पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद सोमवार की देर शाम को शेख हसीना भारत पहुंची हैं। शेख हसीना को एनएसए अजीत डोभाल ने हिंडन एयरबेस पर रिसीव करने के बाद उनसे काफी देर तक चर्चा की है।

Latest Videos

बांग्लादेश के आंतरिक हालात बिगड़ने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है। देश की करीब 4096 किलोमीटर की सीमा बांग्लादेश से साझा होता है। भारत लगातार बांग्लादेश की स्थितियों पर नजर रखे हुए है। सोमवार को शेख हसीना बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत पहुंची।

पीएम ने बुलाई सीसीएस मीटिंग

देर शाम को विदेश मंत्री एस.जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। दोनों ने पीएम मोदी से बांग्लादेश की स्थितियों से अवगत कराया। इसके बाद सीसीएस की मीटिंग बुलाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पड़ोसी देश के हालात, देश पर पड़ने वाले प्रभाव और भविष्य के रणनीतिक कदम पर चर्चा की गई। मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा एनएसए अजीत डोभाल सहित कई टॉप लेवल के अधिकारी मौजूद रहे।

भारतीय सेना की सुरक्षा में शेख हसीना 

बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना, वहां के सैन्य विमान से भारत पहुंची हैं। यहां वह एयरफोर्स के बेस पर लैंड करने के बाद आर्मी और एयरफोर्स के कमांडोज की सुरक्षा में ठहरी हुई हैं। माना जा रहा है कि वह लंदन के लिए यहां से रवाना होंगी। हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां आर्मी ने कमान संभाल ली है। आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान ने सोमवार को दोपहर में अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया था। पढ़िए पूरी स्टोरी…

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ