Morning Roundup 11 Oct 2025: तालिबान मंत्री ने भारत की धरती से पाकिस्तान को दी चेतावनी, पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें

Published : Oct 11, 2025, 08:07 AM IST
Big news of 11 october 2025

सार

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत में हैं और उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। मुत्ताकी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी। वहीं, आज 11 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार है। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को हाल ही में मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। इसके बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गई थी कि माहिका उनकी गर्लफ्रेंड हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब हार्दिक ने माहिका के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है।

प्रधानमंत्री ने आज शुरू की धन-धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत करेंगे। इन दोनों योजनाओं पर कुल 35,440 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी नई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

तालिबान मंत्री ने भारत की धरती से पाकिस्तान को दी चेतावनी

तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। मुत्ताकी ने भारत की जमीन से पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद छोड़कर शांति के रास्ते पर चले। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में तालिबान ने सभी आतंकवादियों का सफाया कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान को भी शांति का रास्ता अपनाने की सलाह दी है।

इस शनिवार खुला या बंद रहेंगे बैंक?

कई जगहों पर शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसलिए अक्सर लोगों को ये कन्फ्यूजन होती है कि इस शनिवार बैंक खुले हैं या बंद। आज 11 अक्टूबर को महीने का दूसरा शनिवार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टी सूची के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसलिए आज देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।

दिवाली से पहले दिल्ली में ठंड की चेतावनी, दिन में गर्मी-रात में ठिठुरन

देश के कई हिस्सों में अब मौसम बदलने लगा है। दिल्ली और उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है। दिन में हल्की धूप और गर्मी रहती है, लेकिन सुबह और शाम को ठंड महसूस होती है। इसे गुलाबी ठंड भी कहा जा सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। दिवाली से पहले ठंड ने दस्तक दे दी है। साथ ही, कई राज्यों में मॉनसून की वापसी होने लगी है, जिससे तापमान में गिरावट आ रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें
Putin-Modi Friendship: भगवद्गीता से कश्मीरी केसर तक, मोदी ने पुतिन को दिए ये 6 खास तोहफे