
नई दिल्ली। बिहार चुनाव 2025 में सियासी पारा हर दिन चढ़ता जा रहा है। रविवार का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना में मेगा रोड शो करेंगे और आरा व नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह वही बिहार है जहां सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता जनता के जनादेश से होकर गुजरता है और मोदी इस रास्ते को अपने तरीके से सजाने निकले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना रोड शो आज शाम को दिनकर गोलंबर से शुरू होकर गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक जाएगा। रोड शो से पहले मोदी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। शाम को वे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। यह रोड शो खास इसलिए भी है क्योंकि लोकसभा चुनावों के बाद यह मोदी का तीसरा रोड शो होगा, और इसे बीजेपी का “चुनावी शक्ति प्रदर्शन” माना जा रहा है।
मोदी रविवार को आरा और नवादा में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यहाँ वे NDA उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे और विकास के एजेंडे पर जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगे। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग होगी।
जहां एक तरफ मोदी अपने रोड शो से माहौल गरमाने वाले हैं, वहीं विपक्ष भी पीछे नहीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बेगूसराय और खगड़िया में रैलियां करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर और वैशाली में NDA प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। अब सबकी नज़र इस बात पर है कि मोदी का पटना रोड शो और शाह की रैलियां NDA को बढ़त दिला पाएंगी या नहीं, क्योंकि INDIA गठबंधन भी हर मोर्चे पर मुकाबले को दिलचस्प बना रहा है।
2020 के चुनाव में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए हैं। जातीय गणित, स्थानीय मुद्दे और गठबंधन की रणनीतियां इस बार निर्णायक भूमिका निभा सकती हैं। अब देखना होगा कि क्या मोदी का रोड शो और रैलियां बिहार में NDA की वापसी का संकेत देंगी या विपक्ष कोई नया इतिहास रचेगा?