
नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई अपराधी देश छोड़कर विदेश भाग जाए और फिर भी CBI उसे पकड़ ले? ऐसा ही कुछ हुआ ‘ऑपरेशन चक्र V’ में, जब CBI ने जापानी नागरिकों को ठगने वाले एक साइबर ठग गिरोह के मास्टरमाइंड द्विबेंदु मोहाराना को पकड़ लिया। यह वही शख्स है जो भारत से UAE भाग गया था, लेकिन उसकी किस्मत ज्यादा दिनों तक उसका साथ नहीं दे सकी। CBI ने उसे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया, और अब वह पुलिस की हिरासत में है।
CBI का ‘ऑपरेशन चक्र V’ असल में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम अभियान है। इस ऑपरेशन में CBI ने जापान की नेशनल पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर एक बड़े टेक सपोर्ट फ्रॉड रैकेट का पर्दाफाश किया। दरअसल, आरोपी और उसके साथियों ने फर्जी कॉल सेंटर बनाकर जापानी नागरिकों को ठगा। वे खुद को माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों का सपोर्ट स्टाफ बताते थे और लोगों को यह कहकर डराते थे कि उनके लैपटॉप या फोन हैक हो गए हैं। फिर सिस्टम ठीक करने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए जाते थे।
28 मई को CBI ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक साथ 19 जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दो अवैध कॉल सेंटर बंद किए गए और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहाराना नोएडा में VoIP Connect Pvt Ltd नाम की कंपनी चला रहा था। जब उसके साथियों की गिरफ्तारी हुई, तो वह UAE भाग गया। लेकिन CBI की निगरानी जारी रही। आखिरकार, मोहाराना UAE से भारत लौटा, और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हो गया। अब वह तीन दिन की पुलिस हिरासत में है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.