पेट्रोल होने पर जुर्माना
अगर हमें जिस ट्रेन से जाना है, उसी में गाड़ी ले जानी है, तो पहले से बुकिंग करा लेना बेहतर है। साथ ही, ट्रेन में ले जाने से 3 घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचें। वहां पहुंचकर गाड़ी का सारा पेट्रोल निकाल दें। गाड़ी में पेट्रोल हुआ तो उसे चढ़ाएंगे नहीं। एक हज़ार रुपये जुर्माना भी लग सकता है।
इसलिए रेलवे स्टेशन पहुंचते ही पेट्रोल पाइप से पूरा पेट्रोल निकाल दें। रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग करने वाले अधिकारी से मिलकर पार्सल के बारे में जानकारी लें। वे आपको एक फॉर्म देंगे। उसमें बाइक नंबर, आरसी बुक नंबर, कहाँ भेजना है, रिसीवर का नाम आदि लिखें। साथ ही, आधार कार्ड और आरसी बुक की कॉपी भी दें। इसके बाद दूरी के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे।