सार

ओयो रूम बुक करवाने से पहले कुछ नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। नहीं तो हो सकती है सख्त कार्रवाई। 

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में ओयो रूम बुक करवाने वालों को एक करारा झटका लग सकता है। अब रूम को बुक करवाने से पहले कपल्स को मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें ओयो से जुड़े किसी होटल में रूम मिल पाएगा। होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म ओयो ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिसके अंतर्गत अनमैरिड कपल्स को रूम नहीं दिया जाएगा। इसकी शुरुआत पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ से की गई है, जिसके बाद हर शहर और राज्य में इसे लागू किया जाएगा। ओयो की तरफ से होटल के मैनेजर्स को अनमैरिड कपल्स को रूम देने से माना किया है। ये बेहद ही अहम कदम फिलहाल के लिए माना जा रहा है।

वहीं, ऑनलाइन रूम बुक करवाने वालों को भी बिना मैरिज सर्टिफिकेट दिखाए कहीं रूम नहीं मिलने वाला है। नए नियमों के मुताबिक फिलहाल मेरठ में ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी तरह से कमरा बुक कराने वाले कपल्स को सबसे पहले मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें रहने के लिए कमला मिल पाएगा। दिल्ली-एनसीआर के अलावा बाकी किसी भी शहर में कपल्स के लिए इस नियम को लागू नहीं किया गया है। फिलहाल इस नियम का पालन सख्ती से मेरठ में ही किया जाएगा। जब फीडबैक सकारात्मक आएंगे तभी इसे बाकी शहरों में लागू किया जाएगा।

ओयो ने जानिए क्यों उठाया ये बड़ा कदम?

ये नियम केवल मैरिड या फिर अनमैरिड के लिए ही लागू है। ओयो के तहत कमरा बुक करने वाले स्टूडेंट्स, सोलो ट्रैवलर, फैमिली, धार्मिक टूरिस्टों या फिर बिजनेस टूरिज्म वाले टूरिस्टों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कई जगहों से खासकर मेरठ की तरफ से इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर ओयो कंपनी को अनुरोध प्राप्त हुआ था। कई सामाजिक संगठनों ने अपील की थी कि वे अविवाहित कपल्स को चेक-इन करने की अनुमति बिल्कुल भी न दें। इस मामले को लेकर कई शहरों में याचिका भी दायर की गई है।

ये भी पढ़ें-

आम जनता के लिए खोला जाएगा केजरीवाल का शीश महल? ये होगी टाइमिंग

BJP नेताओं पर फूल बरसाते दिखें अरविंद केजरीवाल, इस नेता को बताया फवरेट