सार
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को बहुत कम ऐसा करते देखा है कि वो विपक्ष पार्टियों की जमकर तारीफ करते नजर आए हो। हाल ही में वो बीजेपी और कांग्रेस नेता की तारीफ दिल्ली चुनाव के दौरान करते दिखाई दिए।
नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में एक अलग ही नजर देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज विपक्ष के नेताओं की जमकर तारीफ की है। अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। केजरीवाल ने कहा कि वो उन्हें एक अच्छे नेता लगते हैं। वहीं, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भी सहराना की। वैसे देखा जाए तो ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब अरविंद केजरीवाल इस तरह से विपक्ष पार्टी के नेताओं की तारीफ करते नजर आ रहे हो।
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कई चीजों का जिक्र दिल खोलकर। केजरीवाल से जब सवाल किया गया कि बीजेपी के किसी नेता का काम उन्हें अच्छा लगता है? तो इसका जवाब देते हुए नितिन गडकरी का नाम लिया। केजरीवाल ने बताया कि उन्हें उनका काम भी अच्छा लगता है। उन्होंने सड़कों पर काफी काम किया है। मुझे वह अच्छे लगते हैं।
पूर्व पीएम के बांधे तारीफों के पूल
इसके अलावा जब अरविंद केजरीवाल से ये पूछा गया कि वह अपने अलावा क्या देश में किसी राजनेता को साफ नीयत वाला समझते हैं तो उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम लिया। केजरीवाल ने कहा कि वह बहुत साफ नीयत वाले नेता थे। पढ़े लिखे थे, शांत थे। उनकी उपलब्धियां इतनी ज्यादा है, जिनमें राइट टु एजुकेशन दिया, राइट टु इन्फॉर्मेंशन एक्ट दिया, मनरेगा शामिल है। उन्होंने कितने काम किए, लेकिन कभी उसका गुणगान नहीं गाया। देश के हित में उन्होंने अपनी सरकार दांव पर लगा दी। कितने लोगों में ऐसा करने की हिम्मत होती है। 2008 में पूरी दुनिया में मंदी थी, वह अर्थशास्त्री थे और उन्होंने देश को बचा लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्दी दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी विपक्ष पार्टियों बीजेपी औऱ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधने का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें-
PM मोदी ने इन 10 बातों संग किया AAP पर वार, क्या पूरा होगा 27 साल का इंतजार?
हिट एंड रन केस में SI की दर्दनाक मौत, दहल उठी पूरी दिल्ली