सार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल से जुड़े शीश महल के खोले जाने की बात सामने आ रही है। साथ ही इसकी टाइमिंग का भी खुलासा हुआ है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। सभी पार्टियां इस चुनाव को जितने के लिए हर संभव कोशिश करने में जुटी हुई है। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी किसी भी तरह से पीछे नहीं हट रही है। वहीं, बीजेपी लगातार आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के शीश महल वाले मुद्दे को उठाने का का काम कर रही है। वहीं, अब आम जनता के लिए शीश महल खोले जाने की बात सामने आई है। इस बात का जिक्र बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आतिशी को लिखे एक पत्र में किया है।
अपने पत्र में प्रवेश वर्मा ने सीएम आतिशी से अनुरोध कर लिखा, "पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में सरकारी आवास को विशेष रूप से सज्जित और भव्य रूप दिया गया था। इसे आम जनमानस में 'शीश महल' के नाम से जाना जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता, जिन्होंने लगातार तीन बार श्री केजरीवाल को अपना विधायक चुना और विधानसभा भेजा, इस भावन को देखने की प्रबल इच्छा रखती है। जनता इसे देखकर यह समझना चाहती है कि जिस स्थान पर उनके द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ने अपने कार्यकाल का समय बिताया, वह कैसा है।" प्रवेश वर्मा ने तो टाइमिंग का भी जिक्र अपने पत्र में किया। उन्होंने लिखा, "इस शीश महल को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक जनता दर्शन के लिए खोला जाए। ताकि दिल्ली की जनता इसे नजदीक से देख सके।"
पत्र को लेकर नहीं आया कोई जवाब
फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पत्र को लेकर किसी भी नेता का कोई जवाब नहीं आया है। बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल संग होने वाला है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर संदीप दीक्षित खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
नमो भारत में सफर के लिए सिर्फ इतना सा किराया, 40 Min में पहुचेंगे दिल्ली से मेरठ
इस कांस्टेबल को सुन लोगों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, वजह जान पकड़ लेंगे माथा