पश्चिम बंगाल में BJP का ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा दांव, लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें जीतने का किया दावा...

बीजेपी की राज्य कार्यसमिति में प्रभारी मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी भाग लिया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी CAA और NRC के लिए अभियान शुरू करेगी और इसी एजेंडे पर चुनाव भी लड़ेगी।

BJP Vs Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। राज्य में टीएमसी सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है। टीएमसी पर दागी और घोटालेबाजों को प्रश्रय देने का आरोप लगाकर लोगों के बीच कार्यकर्ता जाएंगे और सजा दिलाने के लिए बीजेपी का सहयोग करने की अपील करेंगे।

जनता में टीएमसी के प्रति असंतोष, बीजेपी जाएगी लोगों में: शुभेंदु

Latest Videos

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि दुर्गापुर में पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति में टीएमसी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी क्योंकि जनता में ममता सरकार के खिलाफ असंतोष काफी बढ़ा है। अधिक से अधिक टीएमसी नेताओं को अब केंद्रीय एजेंसियों द्वारा घोटालों में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में एनआरसी और सीएए पर चुनाव लड़ेगी

बीजेपी की राज्य कार्यसमिति में प्रभारी मंगल पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष आदि ने भी भाग लिया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी सीएए कानून और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के लिए अभियान शुरू करेगी और इसी एजेंडे पर चुनाव भी लड़ेगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी के भ्रष्टाचार का जनता के बीच जाकर भंड़ाफोड़ करेंगे। ममता सरकार के मंत्री-विधायक व नेता लगातार घोटालों में जेल जा रहे हैं। लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। भर्ती घोटाला हो रहा है, लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा, लोग पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग बंद हो रहे हैं, नए उद्योग लग नहीं रहे हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

बीजेपी का दावा-42 में 25 सीटें जीतेंगे

बीजेपी के एक नेता ने पश्चिम बंगाल में 25 लोकसभा की सीटों को जीतने का दावा किया है। यहां 42 लोकसभा की सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती थी। बीजेपी ने दावा किया कि ममता बनर्जी सरकार का पतन हो रहा है। लोग काफी असंतुष्ट हैं। पंचायत चुनाव में अगर लोगों को मौका मिला तो वह टीएमसी को भारी भरकम हार का मचा चखाएंगे।

यह भी पढ़ें:

भगवान राम शराबी थे, माता सीता को वन भेज दिया और परवाह नहीं किया...प्रोफेसर की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल

पीएम मोदी ने भारतीय भाषाओं में जजमेंट्स उपलब्ध कराने की CJI की पहल पर कही बड़ी बात, कहा-यह हमारी संस्कृति…

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts