J&K में राजनीतिक हलचल तेज: कल गुपकार समझौते पर 2 घंटे की मीटिंग हुई, आज जवाब में भाजपा ने बुलाई आपात बैठक

Published : Oct 16, 2020, 08:02 AM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 08:11 AM IST
J&K में राजनीतिक हलचल तेज: कल गुपकार समझौते पर 2 घंटे की मीटिंग हुई, आज जवाब में भाजपा ने बुलाई आपात बैठक

सार

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर एक बार फिर घाटी में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी सहित 6 राजनीतिक पार्टियों ने गुपकार समझौते पर चर्चा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपने घर यह मीटिंग बुलाई थी। करीब 2 घंटे तक बैठक हुई। अब इस मामले में भाजपा भी आज बैठक करेगी।   

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर एक बार फिर घाटी में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी सहित 6 राजनीतिक पार्टियों ने गुपकार समझौते पर चर्चा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपने घर यह मीटिंग बुलाई थी। करीब 2 घंटे तक बैठक हुई। अब इस मामले में भाजपा भी आज बैठक करेगी। 

महबूबा मुफ्ती कर सकती हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
6 पार्टियों की 2 घंटे की बैठक के बाद आज महबूबा मुफ्ती प्रेस कॉन्फेंस कर सकती है। गुपकार बैठक में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 14 महीने बाद महबूबा मुफ्ती की रिहाई के लिए बधाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हमने इस गठबंधन को गुपकार समझौता कहने का फैसला किया है। हम भारत सरकार से राज्य के लोगों का अधिकार वापस मांगते हैं।

महबूबा मुफ्ती ने भी किया ट्वीट
गुपकार समझौता बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, गुपकार समझौता नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी, पीसी, सीपीआई (एम), एएनसी और जेकेपीएम का संयुक्त गठबंधन है, जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और सम्मान को बहाल करने के लिए प्रयासरत है।

गुपकार के बाद भाजपा की आपात बैठक
गुपकार बैठक के अगले ही दिन जम्मू-कश्मीर ईकाई ने अगले ही दिन आपात बैठक बुलाई। बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के भाजपा के शीर्ष नेताओं रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता, डॉक्टर निर्मल सिंह अशोक कौल शामिल हो सकते हैं। 

क्या है 'गुपकार घोषणा'
गुपकार घोषणा (Gupkar Declaration) नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष के गुपकार स्थित आवास पर 4 अगस्त  2019 को हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद जारी प्रस्ताव है, जिसमें कहा गया था कि पार्टियों ने सर्व-सम्मति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर की पहचान, स्वायत्तता और उसके विशेष दर्जे को संरक्षित करने के लिए वे मिलकर कोशिश करेंगे। 

22 अगस्त, 2020 को, जम्मू और कश्मीर के छह राजनीतिक दलों ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ने के लिए गुपकार घोषणा पर हस्ताक्षर किया। इसमें 6 राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), इंडियन नेशनल कांग्रेस, J & K पीपल्स कॉन्फ्रेंस (PC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) CPI (M) और द अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस (ANC) शामिल हैं। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला