बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका ने मां काली का दर्शन कर बोली: मां के आशीर्वाद से बंगाल के लोगों को न्याय दिलाउंगी

प्रियंका टिबरेवाल, बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ताओं में से एक हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2021 2:06 AM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भबानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने उपचुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता के दावों को लेकर आशंका जताई है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि टीएमसी हिंसा की समर्थक है इसलिए यहां निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकेगा। 

प्रियंका को बीजेपी ने भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वह मैदान में हैं। पेशे से अधिवक्ता और भाजयुमो नेता प्रियंका टिबरेवाल इसके पहले भी बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उनको सफलता नहीं मिली थी।  प्रियंका टिबरेवाल, बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ताओं में से एक हैं। 

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस, DHFL के करोड़ों के लोन का हो गया है NPA

कोलकाता में कालीघाट मंदिर का दर्शन करने पहुंची थीं

दरअसल, चुनाव अभियान शुरू करने के पहले प्रियंका टिबरेवाल कोलकाता की कालीघाट मंदिर गई थीं। यहां वह मां काली की पूजा अर्चना की। पूजा से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां मां काली के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आई हूं ताकि मैं बंगाल के लोगों को न्याय दिला सकूं क्योंकि यह राज्य चुनाव बाद हिंसा के जख्मों को लेकर जी रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सत्ताधारी दल के लोगों के खिलाफ है जिन्होंने यहां की जनता के साथ अन्याय किया है। 

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की माता वैष्णो देवी यात्रा: BJP की तंज पर कांग्रेस बोली-मोदीजी साथ जाएं, राहुल हाथ पकड़ ले जाएंगे

Share this article
click me!