प्रियंका टिबरेवाल, बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ताओं में से एक हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भबानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने उपचुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता के दावों को लेकर आशंका जताई है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि टीएमसी हिंसा की समर्थक है इसलिए यहां निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकेगा।
प्रियंका को बीजेपी ने भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वह मैदान में हैं। पेशे से अधिवक्ता और भाजयुमो नेता प्रियंका टिबरेवाल इसके पहले भी बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उनको सफलता नहीं मिली थी। प्रियंका टिबरेवाल, बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ताओं में से एक हैं।
कोलकाता में कालीघाट मंदिर का दर्शन करने पहुंची थीं
दरअसल, चुनाव अभियान शुरू करने के पहले प्रियंका टिबरेवाल कोलकाता की कालीघाट मंदिर गई थीं। यहां वह मां काली की पूजा अर्चना की। पूजा से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां मां काली के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आई हूं ताकि मैं बंगाल के लोगों को न्याय दिला सकूं क्योंकि यह राज्य चुनाव बाद हिंसा के जख्मों को लेकर जी रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सत्ताधारी दल के लोगों के खिलाफ है जिन्होंने यहां की जनता के साथ अन्याय किया है।