तेलंगाना के रास्ते दक्षिण में प्रवेश करना चाहती है BJP: पीएम मोदी की यात्रा के एक दिन बाद जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 11 राज्यों की मीटिंग आज

बीजेपी आगामी चुनावों से अपनी कमजोरियों को दूर करने में लगी हुई है। कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी है।

BJP meeting in Telangana: कम पकड़ वाले राज्यों में बीजेपी अपनी महत्वपूर्ण मीटिंग्स का केंद्र बना रही। तेलंगाना में पैठ बनाने के लिए भाजपा लगातार यहां गतिविधियां कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के तेलंगाना यात्रा के एक दिन बाद बीजेपी ने हैदराबाद में 11 राज्यों के प्रमुखों की मीटिंग बुलाई है। रविवार को होने वाली मीटिंग में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों और अगले साल के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाना है। साथ ही चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की भी रणनीति तैयार की जा सकती है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

Latest Videos

तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित इस मीटिंग की अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे। इस मीटिंग में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा 11 राज्यों के प्रमुख शिरकत करेंगे। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, पार्टी आगामी चुनावों से अपनी कमजोरियों को दूर करने में लगी हुई है। कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद पार्टी ने गतिविधियां तेज कर दी है। संयुक्त विपक्ष भी मोदी सरकार के लिए चुनौती बन रहा है। इसी का नतीजा है कि बीते दिनों पार्टी ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद चुनावी राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों को तैनात कर दी। बीजेपी लगातार एनडीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है।

तेलंगाना में भी पैठ बनाने में जुटी बीजेपी

तेलंगाना में बीजेपी के पास विधानसभा की सिर्फ एक सीट है। यहां वह लगातार अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है। बीते दिनों बंदी संजय कुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव केवल छह महीने दूर हैं, भाजपा पहले से ही राज्य नेतृत्व में आंतरिक संघर्ष की एक दुर्लभ समस्या से जूझ रही है। रेड्डी को आगामी राज्य चुनाव जीतने का काम सौंपा गया है क्योंकि तेलंगाना भाजपा के लिए दक्षिण का प्रवेश द्वार बन सकता है।

कैबिनेट में भी बदलाव की संभावना

लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी काफी फेरबदल होने की संभावना है। कई मंत्रियों की छुट्टी होने जा रही है तो कई चेहरों को शामिल करने की प्रबल संभावना है। हालांकि, कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा महीनों से चल रही है लेकिन पिछले कुछ दिनों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विभिन्न मंत्रियों और पार्टी नेताओं के बीच बैठकों के बाद अटकलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के खिलाफ जनता का पारा चढ़ चुका है, जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी के उतरने में वक्त नहीं लगता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?