मणिपुर में बीजेपी विधायक पर हमला: शॉक से लकवा मारा: DCW अध्यक्ष ने कहा-मदद तो दूर BJP का शीर्ष नेतृत्व ने हालचाल तक नहीं पूछा

Published : Jul 29, 2023, 05:25 PM ISTUpdated : Jul 29, 2023, 08:27 PM IST
Manipur BJP MLA attacked

सार

स्वाति मालीवाल ने बीजेपी के बीमार विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की फोटो शेयर की है। फोटो में विधायक बिस्तर पर लेटे हुए हैं।

Manipur Violence BJP MLA paralysed: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवार ने शनिवार को मणिपुर हिंसा के शिकार हुए बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की। डीसीडब्ल्यू चीफ ने बीजेपी के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक वाल्टे पर हमला हुआ, उनको इलेक्ट्रिक शॉक देने की वजह से पैरालाइज हो गए। विधायक की हालत चिंताजनक होने के बाद भी न तो बीजेपी का शीर्ष नेता उनसे बात किया न ही उनकी कोई सहायता की की है। उन्होंने बताया कि उनके चिकित्सा उपचार पर काफी पैसा खर्च किया गया था।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने की बीमार बीजेपी विधायक से मुलाकात की फोटो शेयर

स्वाति मालीवाल ने बीजेपी के बीमार विधायक वुंगजागिन वाल्टे से मुलाकात की फोटो शेयर की है। फोटो में विधायक बिस्तर पर लेटे हुए हैं। स्वाति उनके पास नीचे बैठी हैं। फोटो में विधायक गंभीर बीमार दिख रहे। डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि मणिपुर में बीजेपी विधायक वुंगजागिन वाल्टे पर जानलेवा हमला किया गया। उन्हें बिजली का झटका लगा जिससे वह लकवाग्रस्त हो गए हैं। उनके घर पर उनसे मुलाकात की। कोई भी बड़ा नेता या मंत्री उनके परिवार से मिलने नहीं आया। उनके इलाज में लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। मालीवाल ने कहा कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेटर लिखकर अपने विधायक की मदद की अपील की हैं।

 

 

तीन महीना से हिंसा जारी

मणिपुर तीन मई से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। चार मई को भीड़ द्वारा दो नग्न महिलाओं का परेड कराए जाने की घटना हुई थी। राज्य में हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच संघर्ष हो रहा है। कई हजार लोग बेघर हो चुके हैं। सैकड़ों घरों को आग के हवाले दंगाई कर चुके हैं। राज्य में शांति बहाली के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर उनके सहयोगी राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अलावा सेना व सुरक्षा बलों के बड़े अफसर कैंप कर चुके हैं। शांति बहाली की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही हैं। तीन महीना से शांति बहाली की कोशिशें क्यों हुई नाकाम…पढ़िए

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा