दलित होने के चलते भाजपा सासंद नहीं कर पाए मंदिर में दर्शन, लोगों ने बताया- अछूत

Published : Sep 17, 2019, 03:42 PM IST
दलित होने के चलते भाजपा सासंद नहीं कर पाए मंदिर में दर्शन, लोगों ने बताया- अछूत

सार

कर्नाटक के तुमकुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा सासंद ए नारायण स्वामी को लोगों ने मंदिर में नहीं घुसने दिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि वे दलित हैं और अछूत हैं।

बेंगलुरु. कर्नाटक के तुमकुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा सासंद ए नारायण स्वामी को लोगों ने मंदिर में नहीं घुसने दिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि वे दलित हैं और अछूत हैं। नारायणस्वामी अपने निर्वाचन क्षेत्र के गोलरहट्टी गांव में विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। 

गोलरहट्टी में ओबीसी वर्ग के यादव समुदाय के लोग रहते हैं। यहां मंदिर में जाने से पहले ही सांसद को रोक दिया गया साथ ही उनसे कहा गया कि वे निम्न जाति से हैं, इसलिए वे दोबारा उस गांव में भी ना आएं। 

स्थानीय लोगों ने कही कि नारायणस्वामी ही नहीं बल्कि किसी भी अनुसूचित जाति के सदस्य को गांव में आने की अनुमति नहीं है। हालांकि, नारायणस्वामी थोड़ी देर बाद वहां से निकल गए। पुलिस ने घटना की जांच करने की आदेश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसने सासंद को रोका था। लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है। 


मैं लोगों की समस्याएं सुनने गया था- सांसद
उधर, सासंद नारायणस्वामी का कहना है कि उन्हें इस घटना से काफी दुख पहुंचा है। उन्हें दलित होने के चलते प्रवेश नहीं दिया गया। मैं वहां लोगों की समस्या सुनने और उन्हें आवास समेत अन्य सुविधाएं प्रदान करने गया था। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?