गाय और कसाई की बात कर ISKCON पर मेनका गांधी ने लगाया चौंकाने वाला आरोप, Watch Video

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा है कि ISKCON ने जितनी अधिक गायों को कसाइयों को बेचा है उतना अधिक शायद ही किसी ने बेचा होगा।

नई दिल्ली। भाजपा सांसद मेनका गांधी ने ISKCON (International Society for Krishna Consciousness) पर चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने इस्कॉन को सबसे बड़ा धोखेबाज बताते हुए कहा कि इन्होंने जितनी अधिक गाय कसाई को बेची है शायद ही किसी ने बेची होगी।

मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में मेनका गांधी ने ISKCON को सबसे बड़ा धोखेबाज कहा है। 55 सेकंड के वीडियो में मेनका ने कहा, "ISKCON देश के सबसे बड़े धोखेबाज हैं। वो गौशाले रखते हैं। गौशाला चलाने के लिए सरकार से उनको दुनियाभर का फायदा मिलता है। बड़ी-बड़ी जमीनें मिलती हैं।"

Latest Videos

 

 

मेनका ने कहा, "मैं अभी उनके आनंदपुर गौशाला में गई। एक भी सूखी गाय (दूध नहीं देने वाली गाय) नहीं थी। सभी गाय दूध देने वाली थी। एक भी बछड़ा नहीं था। इसका मतलब सब बेचे गए। ISKCON अपनी सभी गाय कसाइयों को बेच रहा है। जितना ये करते हैं और कोई नहीं करता। ये लोग सड़क पर जाकर हरे राम, हरे कृष्णा करते हैं। कहते हैं दूध..दूध..दूध.., लेकिन उनका पूरा जीवन...। जितना उन्होंने गायों को कसाइयों को बेचा है शायद ही किसी और ने बेचा होगा। अगर ये कर सकते हैं तो बाकियों का क्या होगा?

इस्कॉन ने खारिज किए मेनका गांधी के आरोप

इस्कॉन ने मेनका गांधी के आरोपों को "निराधार और झूठा" बताते हुए खारिज कर दिया है। इस्कॉन ने कहा कि वे पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानों से "आश्चर्यचकित" हैं। इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा, “इस्कॉन ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है, जहां गोमांस एक मुख्य आहार है।”

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल