मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि रविवार तक राज्य में इंटरनेट बंद रहेगा। पूर्वोत्तर राज्य में कई महीनों से बंद इंटरनेट कुछ दिन पहले ही चालू किया गया था।
Manipur ethnic violence: मणिपुर में एक बार फिर भयंकर हिंसा भड़क उठी है। दो नाबालिगों की बर्बरतापूर्वक हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। स्थितियां बिगड़ने पर राज्य सरकार ने इंटरनेट बैन का ऐलान कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर हत्या के फोटोज वायरल होने के बाद हिंसा भड़की। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि रविवार तक राज्य में इंटरनेट बंद रहेगा। पूर्वोत्तर राज्य में कई महीनों से बंद इंटरनेट कुछ दिन पहले ही चालू किया गया था।
फिर से क्यों भड़की मणिपुर में हिंसा?
मणिपुर में फिर से हिंसा भड़कने की वजह दो लापता छात्रों की बर्बर तरीके से की गई हत्या है। दरअसल, 23 सितंबर को राज्य में इंटरनेट को चालू कर दिया गया। इसके बाद दो लापता स्टूडेंट्स के शव का फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने लगा। फोटो में शरीर का हिस्सा कहीं और सिर कहीं और फेंका दिख रहा था। इसके बाद से राज्य में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया। हालांकि, अभी तक दोनों स्टूडेंट्स की लाश मिलीं नहीं है। जुलाई में दोनों स्टूडेंट्स एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दिए थे लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका है।
मंगलवार को स्टूडेंट्स और सुरक्षा बलों में झड़प
दो छात्रों की हत्या की सूचना के बाद इंफाल शहर में काफी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए। इन छात्रों ने साथी छात्र की बरामदगी के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों और स्टूडेंट्स के बीच झड़प के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस प्रदर्शन के दौरान एक शिक्षक सहित 54 छात्रों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थितियां बिगड़ती देख राज्य में तत्काल प्रभाव से इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया।
मणिपुर में बीते 3 मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच भीषण हिंसा भड़की है। राज्य में हिंसा की वजह से डेढ़ सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। हिंसा की आग में सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं। गांव के गांव विरान पड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: