संसद में घुसपैठ: भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने दिखाई बहादुरी, लोकसभा में घुसने वाले को गर्दन पकड़कर पटका

भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि वह घुसपैठिए की ओर बढ़े और उसकी गर्दन पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद कई अन्य सांसद घटनास्थल पर पहुंचे।

 

नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी सेंध लगी। दो लोग लोकसभा के दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में घुसे और पीला धुंआ फैलाया। इस दौरान सांसदों ने बहादुरी दिखाते हुए घुसपैठ करने वालों को पकड़ लिया। इनमें भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल भी थे। आरके सिंह पटेल ने एक घुसपैठिए का गर्दन पकड़ा और उसे जमीन पर पटक दिया।

 

Latest Videos

 

आरके सिंह पटेल ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो लोगों में से एक को पकड़ा। उन्होंने घटना की आंखों देखी सुनाई। पटेल ने कहा कि वह घुसपैठिए की ओर बढ़े और उसकी गर्दन पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद कई अन्य सांसद घटनास्थल पर पहुंचे।

अपराधी ने धुएं के डिब्बे से गला घोंटने की कोशिश की
पटेल ने कहा, “जब हम बाहर जा रहे थे तो मैंने एक सुरक्षाकर्मी को सदन में घुसने वालों में से एक के साथ हाथापाई करते देखा। मैं उनकी ओर लपका और उनकी गर्दन पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद कई अन्य सांसद घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधी ने अपने हाथ में रखे धुएं के डिब्बे से हमारा गला घोंटने की कोशिश की।”

यह भी पढ़ें- मिलिए कांग्रेस के उस बहादुर सांसद ने जिसने लोकसभा में घुसने वाले को पकड़ा, सुनाई आंखों देखी

2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुई घुसपैठ
बुधवार को घुसपैठ के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। वे अपने साथ पीला धुंआ निकालने वाला कन्सतर लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। FSL की टीम मौके पर पहुंची है। धुंआ निकालने वाले कन्सतर को बरामद किया गया है। FSL की टीम सैंपल ले लिए हैं। यह घटना 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधियों ने धुएं के डिब्बे को अपने जूतों के अंदर छिपा रखा था।

यह भी पढ़ें- संसद की सिक्यूरिटी में चूक: विजिटर गैलरी से कूदे 2 लोग, बाहर लड़की ने लगाया तानाशाही बंद करो का नारा-Watch Video

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun