मिलिए कांग्रेस के उस बहादुर सांसद ने जिसने लोकसभा में घुसने वाले को पकड़ा, सुनाई आंखों देखी

Published : Dec 13, 2023, 03:08 PM ISTUpdated : Dec 13, 2023, 03:36 PM IST
Congress MP Gurjeet Singh Aujla

सार

लोकसभा कक्ष में घुसने वाले दो लोगों में से एक को कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पकड़ा। उन्होंने घटना के बारे में आंखों देखी सुनाई। बताया कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है।

नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा (Lok Sabha security breached) में बुधवार को सेंध लगी। चार लोग पीले रंग का धुंआ निकालने वाले कनस्तर लेकर घुस गए। दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते में छिपाकर लाए गए कनस्तर से पीला धुंआ फैलाया। वहीं, एक महिला और एक पुरुष ने संसद भवन के बाहर पीला धुंआ फैलाया।

लोकसभा कक्ष में हमला करने वाले एक युवक को कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पकड़ लिया। उन्होंने घटना के बारे में आंखों देखी सुनाई है। सुरक्षा उल्लंघन 2001 में संसद पर हुए हमले की बरसी पर हुआ। इससे सांसदों में दहशत फैल गई।

स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था हमलावर

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो लोगों में से एक को पकड़ा। उन्होंने कहा, "मैं आगे बैठा हुआ था। वे लोग ऊपर से कूदे। जीरो आवर का लास्ट टाइम था। वो हल्ला-गुल्ला ऊपर से आया तो हमने ध्यान दिया, एक आदमी कूद गया, एक दूसरा भी कूद रहा था। जो पहले कूद गया वो स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था। वह हल्ला कर रहा था। उसने जूता उतारना शुरू कर दिया था।"

औजला ने कहा, “जूते में कोई चीज थी। उसे पकड़ा गया। बेनीवाल ने पकड़ लिया। एक दूसरा भी था। जब हम वहां तक पहुंचे तो उसके हाथ में बम टाइप था, स्मोक निकल रहा था, पीले रंग का, बहुत धुंआ था। उसी को मैंने पकड़ा है। उसे छीनकर बाहर फेंका है। पता नहीं लग रहा था कि क्या है, लेकिन सबकी सुरक्षा का मामला था। उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है। सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है।”

यह भी पढ़ें- संसद की सिक्यूरिटी में चूक: विजिटर गैलरी से कूदे 2 लोग, बाहर लड़की ने लगाया तानाशाही बंद करो का नारा-Watch Video

सुरक्षा चूक की हो रही जांच
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि सदन में सुरक्षा चूक की गहन जांच की जा रही है। इस मामले पर चिंताओं को दूर करने के लिए सभी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई जाएगी। ओम बिरला ने कहा, "संसद के अंदर से दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया, दो को बाहर से, उनका सारा सामान जब्त कर लिया गया।"

यह भी पढ़ें- कौन हैं लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले? सांसदों ने दबोचा तो जूते से निकालकर फेंकी गैस

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज