मिलिए कांग्रेस के उस बहादुर सांसद ने जिसने लोकसभा में घुसने वाले को पकड़ा, सुनाई आंखों देखी

लोकसभा कक्ष में घुसने वाले दो लोगों में से एक को कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पकड़ा। उन्होंने घटना के बारे में आंखों देखी सुनाई। बताया कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है।

नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा (Lok Sabha security breached) में बुधवार को सेंध लगी। चार लोग पीले रंग का धुंआ निकालने वाले कनस्तर लेकर घुस गए। दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते में छिपाकर लाए गए कनस्तर से पीला धुंआ फैलाया। वहीं, एक महिला और एक पुरुष ने संसद भवन के बाहर पीला धुंआ फैलाया।

लोकसभा कक्ष में हमला करने वाले एक युवक को कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पकड़ लिया। उन्होंने घटना के बारे में आंखों देखी सुनाई है। सुरक्षा उल्लंघन 2001 में संसद पर हुए हमले की बरसी पर हुआ। इससे सांसदों में दहशत फैल गई।

Latest Videos

स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था हमलावर

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो लोगों में से एक को पकड़ा। उन्होंने कहा, "मैं आगे बैठा हुआ था। वे लोग ऊपर से कूदे। जीरो आवर का लास्ट टाइम था। वो हल्ला-गुल्ला ऊपर से आया तो हमने ध्यान दिया, एक आदमी कूद गया, एक दूसरा भी कूद रहा था। जो पहले कूद गया वो स्पीकर की तरफ बढ़ रहा था। वह हल्ला कर रहा था। उसने जूता उतारना शुरू कर दिया था।"

औजला ने कहा, “जूते में कोई चीज थी। उसे पकड़ा गया। बेनीवाल ने पकड़ लिया। एक दूसरा भी था। जब हम वहां तक पहुंचे तो उसके हाथ में बम टाइप था, स्मोक निकल रहा था, पीले रंग का, बहुत धुंआ था। उसी को मैंने पकड़ा है। उसे छीनकर बाहर फेंका है। पता नहीं लग रहा था कि क्या है, लेकिन सबकी सुरक्षा का मामला था। उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है। सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है।”

यह भी पढ़ें- संसद की सिक्यूरिटी में चूक: विजिटर गैलरी से कूदे 2 लोग, बाहर लड़की ने लगाया तानाशाही बंद करो का नारा-Watch Video

सुरक्षा चूक की हो रही जांच
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि सदन में सुरक्षा चूक की गहन जांच की जा रही है। इस मामले पर चिंताओं को दूर करने के लिए सभी दलों के सांसदों की बैठक बुलाई जाएगी। ओम बिरला ने कहा, "संसद के अंदर से दो घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया, दो को बाहर से, उनका सारा सामान जब्त कर लिया गया।"

यह भी पढ़ें- कौन हैं लोकसभा की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले? सांसदों ने दबोचा तो जूते से निकालकर फेंकी गैस

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun