बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा का धरना: जो तस्वीर विभाजन के समय देखी थी, वो ताजा होती दिख रही

पश्चिम बंगाल में 2 मई को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को भाजपा ने कोलकाता में धरना दिया। हिंसा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं। बता दें कि इस हिंसा में 11 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर है। इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। वहीं, मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा है।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2021 6:36 AM IST / Updated: May 05 2021, 01:39 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में 2 मई को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को भाजपा ने कोलकाता में धरना दिया। हिंसा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं। बता दें कि इस हिंसा में 11 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के मारे जाने की खबर है। इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। वहीं, मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा है।

नड्डा ने कहा-
जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं। जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं। ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे। जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है। यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे। प्रधानमंत्री के बंगाल को विकास की मुख्यधारा में लाने के संकल्प को हम आगे बढ़ाएंगे। विकास की एक नई कहानी हम एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए निभाएंगे। तस्वीरें बताती हैं कि बंगाल में TMC के नेताओं और ममता दीदी को आम आदमी की चीख पुकार सुनाई नहीं दे रही है। उन्होंने बंगाल को रक्तरंजित बना दिया है। सत्ता में आने और रहने के लिए वे बंगाल को रक्तरंजित बना रही हैं। बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो भाजपा इसके लिए कृतसंकल्प है।

Latest Videos

शुभेंदु अधिकारी ने कहा-स्थिति बहुत गंभीर है। खासकर एक समुदाय के लोगों पर हमला हो रहा है। इसमें केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए। हम लोगों ने शपथ लिया है कि हम लोकतांत्रिक तरीके से बंगाल में सामान्य स्थिति बहाल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं है।

 

pic.twitter.com/hoFEo146Qz

 

यह भी पढ़ें

हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिले नड्डा, बोले- रक्त रंजित राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे

बंगाल हिंसा पर BJP सांसद की ममता को चेतावनी-चुनाव में हार-जीत होती है मर्डर नहीं, याद रखें दिल्ली भी आना है

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा