Asianet News से बातचीत में गुलाम नबी ने खोले राज तो BJP ने राहुल गांधी से पूछा- कौन हैं ये व्यापारी? क्यों की मुलाकात?

Asianet News से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में खराब साख वाले कारोबारियों से मिलते थे। इसपर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल से पूछा कि वे किन व्यापारियों से मिलते थे और उनका हित क्या था?

नई दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने Asianet News के साथ खास बातचीत में राहुल गांधी के कई राज खोले। उन्होंने बताया कि अदाणी मामले में भाजपा से सवाल पूछ रहे राहुल गांधी खुद विदेश जाकर ऐसे कारोबारियों से मिलते थे जिन्हें अवांछित माना जाता है।

गुलाम नबी आजाद द्वारा किए गए इस खुलासे के बाद भाजपा ने राहुल गांधी से पूछा है कि ये अनचाहे व्यापारी कौन हैं और आप उनसे क्यों मिलते थे? पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पूछा, "ये 'अवांछित व्यापारी' कौन हैं और उनके क्या हित हैं? क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी के खिलाफ काम कर रहे हैं।"

Latest Videos

रविशंकर प्रसाद ने कहा,  "गुलाम नबी आजाद ने बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वे अनचाहे कारोबारियों से मिलते हैं। उनके कई कारोबारी घरानों से संबंध हैं।"

देखें गुलाम नबी आजाद का इंटरव्यू

गुलाम नबी ने कहा था- राहुल गांधी विदेश जाकर कारोबारियों से मिलते हैं

अदाणी मामले में राहुल गांधी द्वारा पूछे जा रहे सवाल पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, "यह शर्म की बात है। राहुल गांधी ने कहा कि उनका कभी किसी व्यवसायी से कोई संबंध नहीं रहा है। सच्चाई यह है कि उनके पूरे परिवार का कारोबारियों से जुड़ाव रहा है। मेरे मन में अब भी गांधी परिवार के लिए बहुत सम्मान है। इसलिए मैं कुछ बोलना नहीं चाहता, नहीं तो 10 उदाहरण दे सकता हूं। राहुल गांधी विदेश जाकर खराब साख वाले कारोबारियों से मिलते हैं।"

यह भी पढ़ें- Exclusive Interview: गुलाम नबी ने राहुल गांधी के बारे में किए विस्फोटक खुलासे, कहा- विदेश में कारोबारियों से छिपकर की मुलाकातें

यह भी पढ़ें- अब पीएम की डिग्री पर शरद पवार ने विपक्ष को दी नसीहत: NCP प्रमुख बोले-देश में कई महत्वपूर्ण मुद्दे, डिग्री कोई मुद्दा नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December