दो राज्यों के विधानपरिषद चुनावों के लिए BJP ने जारी की कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार और कर्नाटक में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 5:14 PM IST / Updated: Oct 04 2020, 05:09 AM IST

नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार और कर्नाटक में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने बिहार के कोसी स्नातक विधान परिषद से एनके यादव, पटना शिक्षक से नवल किशोर यादव, दरभंगा शिक्षक से सुरेश राय, तिरहुत शिक्षक से नरेंद्र सिंह और सारन शिक्षक से चंद्रमा सिंह को उतारा है। जबकि कर्नाटक के साउथ ईस्‍ट स्‍नातक विधान परिषद से चिदानंद एम गौड़ा, वेस्‍ट स्‍नातक से एस.वी संकानुरू, नॉर्थ ईस्‍ट शिक्षक से शशील जी नमोशी और बैंगलोर शिक्षक से पुट्टण्‍णा को उम्‍मीदवार बनाया है।

बिहार विधान परिषद की 8 सीटों पर वोटिंग 22 अक्टूबर को और 12 नवंबर को होगी काउंटिंग
अभी कुछ दिन पहले ही भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की 8 सीटों पर चुनाव करवाने का ऐलान किया है। 4 स्नातक और 4 अध्यापक की सीटों पर चुनाव होना है। इन 8 सीटों पर 22 अक्‍टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। आयोग ने बताया कि पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी की स्नातक सीटें और पटना, दरभंगा, तिरहत और सरन सीट की अध्यापक सीटें 6 मई को खाली हो गई थीं। इन सीटों के वतर्मान सदस्यों के सेवानिवृत्त होने की वजह से ये सीटें खाली हुई थीं। लेकिन कोविड महामारी के कारण तुरंत इन सीटों पर चुनाव कराया जाना मुमकिन नहीं था। अब बिहार के सीइओ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की इन 8 सीटों पर चुनाव करवाना सुनिश्चित किया है।

Latest Videos

28 सितंबर को नोटिफिकेशन
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन आठ सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 28 सितंबर को जारी की जाएंगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 अक्तूबर तय की गई है। 6 अक्तूबर तक नामांकन की स्क्रूटनी कर ली जाएगी। 8 अक्तूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इन 8 सीटों के लिए की गई वोटिंग की गणना 12 नवंबर को की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh