कारगिल के द्रास में स्क्रैप डीलर की दुकान में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 11 घायल

Published : Aug 18, 2023, 10:02 PM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 08:42 AM IST
Kargil Scrap shop blast

सार

कारगिल के द्रास में एक स्क्रैप डीलर की दुकान में धमाका हुआ है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं।

Blast in Ladakh Kargil district: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में शुक्रवार को हुए भीषण विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। धमाका एक स्क्रैप डीलर की दुकान में हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। 

कारगिल के एसएसपी अनायत अली चौधरी ने बताया है कि घायलों को एसडीएच द्रास में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इसमें दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन कर रहे हैं। मृतकों में एक गैर-स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है।

 

 

मोर्टार शेल फटने की शंका

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसी शंका है कि कबाड़ी की दुकान में बिना फटा मोर्टार शेल रखा था, जिसमें विस्फोट हुआ है। पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। विस्फोट की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर भेजी गई पुलिस टीम ने विस्फोट स्थल से नमूने जमा किए हैं। विस्फोट की प्रकृति और कारण जानने के लिए फोरेंसिक द्वारा नमूनों का विश्लेषण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- विस्तारा एयरलाइन फ्लाइट में बम की सूचना फर्जी निकली, दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों मचा रहा हड़कंप

धमाके की चपेट में आकर मारे गए तीनों लोग कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करते थे। उन्हें गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति स्टेबल है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली