सार
18 अगस्त शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजकर 53 मिनट पर जीएमआर कॉल सेंटर को बम की धमकी वाला कॉल आया। इसके बाद दिल्ली-पुणे के लिए तैयार विस्तारा एयरलाइन की जांच की गई।
Airport Bomb Threat. दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा एयरलाइन में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। फ्लाइट से पैसेंजर्स को उतारा गया और फ्लाइट की सघन तलाशी शुरू की गई। हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, जिसके बाद माना जा रहा है कि यह फर्जी कॉल थी। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू की जा रही है।
सुबह 8.53 बजे आई धमकी भरी कॉल
जानकारी के अनुसार जीएमआर कॉल सेंटर में शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर विस्तारा एयरलाइन में बम होने की जानकारी वाला कॉल रिसीव किया गया है। इसके बाद फौरन विमान से सभी यात्रियों का उतारकर विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। जांच के दौरान अभी तक कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। विमान को अंदर और बाहर से पूरी तरह से खंगाला गया लेकिन कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।
हॉक्स कॉल का ऐलान जांच शुरू हुई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक विमान की जांच में किसी भी तरह का विस्फोटक आइटम नहीं मिला है और तलाशी अभियान को खत्म कर दिया गया है। यह पूरी तरह से हॉक्स कॉल थी लेकिन मामला दर्ज कर फोन कॉल करने वाले की जांच होगी। फिलहाल पुलिस ने झूठी जानकारी शेयर करने का मामला दर्ज कर लिया है। जीएमआर कॉल सेंटर के कॉलिंग डाटा से कॉल करने वाले की पहचान की जा रही है।
दिल्ली में बम की अफवाहें
दिल्ली में अक्सर स्कूलों में बम की अफवाहें पहले भी आती रही हैं। पिछले 1 साल की बात करें तो दिल्ली पुलिस के हॉक्स कॉलिंग के करीब आधा दर्जन मामले मिल चुके हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर बम की अफवाह के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों का काफी मशक्कत करनी पड़ी है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें