मानसून से पहले ही पानी-पानी हुआ हैदराबाद, सड़कें बनीं नदियां, गलियों में चले नाव

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को इतनी तेज बारिश हुई कि शहर के बड़े इलाके में भारी जल-जमाव (Waterlogging in Hyderabad) हो गया। सड़कों पर नावें चलती देखी गईं। पानी भरने और पेड़ गिरने से कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2022 2:49 PM IST

हैदराबाद। मानसून (Monsoon) आने से पहले ही हैदराबाद पानी-पानी (Hyderabad Waterlogging) हो गया। बुधवार को हैदराबाद में इतनी तेज बारिश हुई कि शहर का बड़ा इलाका जल-जमाव की चपेट में आ गया। सड़कों पर पानी इतनी तेजी से बह रहा था मानों वे नदियों में तब्दील हो गईं हो। गलियों और सड़कों पर नाव भी चलते देखे गए। लोगों ने रबर की नाव में सवार होकर अपनी गली में ही बोटिंग का मजा ले लिया।

अधिकारियों ने कहा कि क्लाउडबर्स्ट के चलते तेज बारिश हुई। शहर के कई हिस्सों में यातायात और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। कुछ घंटों में इतनी तेज बारिश हुई कि कम ऊंचाई वाले इलाकों में भारी जल-जमाव हो गया। बाशीरबाग, खैराताबाद, लकड़ी का पुल, सिकंदराबाद, कुकतपल्ली, मालकपेट, अलवाल और उप्पल में सड़क पर पानी भरने से यातायात बाधित हो गया।

Latest Videos

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की आपदा प्रतिक्रिया बल (DRF) की टीमें पुराने शहर में सबसे खराब प्रभावित क्षेत्रों में नौकाओं की मदद से लोगों को बचाने के लिए निकलीं। याकुतपुरा निर्वाचन क्षेत्र के मदीना नगर और धोबी घाट में नावों से प्रभावितों तक मदद पहुंचाई गई। हैदराबाद के कला पठार और याकुटपुरा जिलों से जल भराव की रिपोर्ट आई। नलकंटा में कई पेड़ उखड़ गए, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुआ।

याददरी मंदिर जाने वाली सड़क धंस गई
तेलंगाना के याददरी मंदिर जाने के लिए बनी नई सड़क भारी बारिश के चलते छतिग्रस्त हो गई। सड़क कई जगह धंस गई। इसके चलते मंदिर की यात्रा के लिए लोगों को ले जा रही बसों को रोक दिया गया। इस बीच हैदराबाद के मलकाजगिरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पानी के बीच से सड़क पार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मौसम में आए बदलाव से टेम्परेचर को लगा ब्रेक, 7 मई तक लू पर भी रहेगा अंकुश, जानिए पूर्वानुमान

हैदराबाद के वेंकटाद्री कॉलोनी में रहने वाले नारायण राठौड़ ने कहा कि इस इलाके में हर साल जल-जमाव होता है। जब भी तेज बारिश होती है मेरे घर में सीवेज का गंदा पानी भर जाता है। नेता और अधिकारी वादा करते हैं कि जल-जमाव नहीं होगा, लेकिन कोई काम नहीं होता। बता दें कि तेलंगाना के सिद्दापुर जिले में सुबह 6 बजे तक 108 मिमी वर्षा दर्ज की गई। हैदराबाद में सिकंदराबाद के पास सीताफालमांडी में सुबह 6 बजे 72.8 मिमी बारिश हुई, जबकि बंसिलालपेट में 67 मिमी और हैदराबाद वेस्ट में 61.8 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें-  ITBP के हिमवीरों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर किया योगा, दिखाया भारतीय जवानों का हौसला, देखें वीडियो-फोटोज

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi