ब्रेवरमैन के फिलिस्तीन समर्थन बयान के बाद ऋषि सुनक ने उनको पद से हटा दिया है।
British minister Suella Braverman sacked: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने आतंरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है। फिलिस्तीन समर्थक मार्च को रोकने पर पुलिस की आलोचना गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने की थी। ब्रेवरमैन के फिलिस्तीन समर्थन बयान के बाद ऋषि सुनक ने उनको पद से हटा दिया है।
दरअसल, विपक्षी सांसद और सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के मेंबर्स ब्रेवरमैन की इस मुद्दे पर आलोचना किए थे। पिछले हफ्ते ब्रेवरमैन ने पुलिस पर विरोध प्रदर्शनों के इलाज में दोहरे मानक अपनाने का आरोप लगाते हुए एक लेख प्रकाशित करके ऋषि सुनक की खिलाफत की थी। जबकि विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा कि शनिवार को फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन में तनाव बढ़ गया।
पक्ष-विपक्ष की आलोचना के बाद पीएम ऋषि सुनक ने अपने आतंरिक मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने सुएला ब्रेवरमैन को इस्तीफा देने और सरकार से बाहर जाने को कहा, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए खुद को अलग कर दिया।
जेम्स क्लेवरली को पदभार संभालने की अटकलें
यूके मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली उनकी जगह लेंगे। उधर, सुनक अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल को शुरू कर चुके हैं। उनके फेरबदल की शुरूआत के बाद पूर्व पीएम डेविड कैमरन को डाउनिंग स्ट्रीट में देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैमरन की वापसी सरकार में हो सकती है।
फिलिस्तीन के समर्थन में यूके में प्रदर्शन कर रहे 140 लोग अरेस्ट
फिलिस्तीन समर्थक मार्च में दूर-दराज के प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने 140 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, अमेरिका सहित पश्चिमी देश पूरी तरह से इजरायल के समर्थन में हैं। वह कथित तौर पर हमास के खात्मे को लेकर गाजा पट्टी पर किए जा रहे इजरायली सेना के हमले को जायज ठहराते हुए अपना समर्थन जता रहे। हालांकि, गाजापट्टी में आम फिलिस्तीनियों पर हुए हमले को लेकर यूएन सहित कई अन्य मानवाधिकार संगठन चिंता जता चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
कम हुआ भारत का एक और दुश्मन, मारा गया आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक, मसूद अजहर का था दोस्त