पश्चिम बंगाल: TMC नेता सैफुद्दीन लस्कर की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने संदिग्ध को उतारा मौत के घाट, जला दिए कई घर

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में TMC नेता सैफुद्दीन लस्कर की हत्या कर दी गई। इसके बाद भीड़ ने एक संदिग्ध को मार डाला और कई घरों को जला दिया।

Vivek Kumar | Published : Nov 13, 2023 8:35 AM IST / Updated: Nov 13 2023, 02:13 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन लस्कर (Trinamool leader Saifuddin Laskar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साई भीड़ ने संदिग्ध को पीट-पीटकर मार डाला। इसके साथ ही कई घरों को जलाया गया है।

इस घटना से जिले में तनाव फैल गया है। भीड़ ने कई घरों को जला दिया। हत्याकांड और इसके बाद हुई मॉब लिंचिंग को लेकर तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी पार्टी CPM के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

Latest Videos

घर के बाहर सैफुद्दीन लस्कर की गोली मारकर हत्या

तृणमूल नेता सैफुद्दीन लस्कर की सोमवार सुबह जॉयनगर में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। लस्कर जॉयनगर के बामुंगाची क्षेत्र में तृणमूल इकाई के प्रमुख थे। उनकी पत्नी पंचायत प्रधान हैं। सैफुद्दीन को गोली मारे जाने की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक जुट गए। भीड़ ने एक आदमी को सैफुद्दीन की हत्या के शक में पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। भीड़ ने इलाके में मौजूद कई घरों को जला दिया।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: उडुपी में महिला और उसके 3 बेटों का खौफनाक मर्डर, 12 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा

पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

तृणमूल के नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि CPM के समर्थक सैफुद्दीन लस्कर की हत्या के पीछे हैं। सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती ने आरोप को खारिज किया है। उन्होंन कहा कि हत्या तृणमूल के भीतर आंतरिक कलह के चलते हुई है। सीपीएम पर दोष मढ़ने से कोई फायदा होने वाला नहीं है। पुलिस मामले की जांच करे और बताए कि सच्चाई क्या है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा के होटल में महिला से गैंगरेप, जमीन पर घसीटा-पीटा, चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं की मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, फिर कैसे हुई मौत?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story