सार

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक पाकिस्तान के कराची में मारा गया है। वह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान उसपर हमला हुआ।

कराची। भारत का एक और दुश्मन कम हुआ है। पाकिस्तान के कराची में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक मारा गया है। वह मसूद अजहर का दोस्त था।

रिपोर्ट्स के अनुसार रहीम उल्लाह एक धार्मिक सभा में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया है यह घटना टारगेट किलिंग का मामला लग रहा है। रहीम उल्लाह को कराची के ओरंगी टाउन इलाके में मारा गया।

खैबर पख्तूनख्वा में हुई थी अकरम खान गाजी की हत्या

तारिक की हत्या की रिपोर्ट लश्कर-ए-तैयबा के सीनियर कमांडर अकरम खान गाजी की हत्या के एक हफ्ते से भी कम समय बाद आई है। गाजी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। बीते कुछ समय में पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने कई आतंकवादियों की रहस्यमय तरीके से हत्याएं की हैं। गाजी ने लश्कर-ए-तैयबा में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। वह आतंकी संगठन के भर्ती विभाग का प्रमुख था। वह कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए जिम्मेदार था।

इन टॉप वांटेड आतंकियों की भी हुई रहस्यमय तरीके से हत्या

  • लश्कर के प्रमुख कमांडर ख्वाजा शाहिद उर्फ मिया मुजाहिद को पहले अगवा किया गया फिर सिर काटकर हत्या कर दी गई। वह 2018 में जम्मू-कश्मीर के सुंजुवान में भारतीय सेना के शिविर पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार था।
  • रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मस्जिद के अंदर गोली मार दी गई थी। वह ढांगरी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था।
  • हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की हत्या पाकिस्तान के रावलपिंडी में की गई थी।

हत्याओं की किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेदारी
ये हत्याएं किसने और किस वजह से की इसके बारे में जानकारी नहीं है। किसी भी संगठन ने इन घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान ने खुले तौर पर दावा किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां उसकी सीमाओं के भीतर अपहरण और हत्याएं करा रहीं हैं।

पिछले महीने पकुमताज जहरा बलोच ने भारतीय खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) पर पाकिस्तान में हत्याएं कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 में पाकिस्तान ने एक डोजियर जारी किया था, जिसमें जून 2021 के लाहौर हमले में भारत की संलिप्तता के ठोस सबूत थे।